Activa vibration problem अलग अलग कारणों से होती है और vibration की सबसे जादा problem honda की activa में आती है देखा जाता है की vibration की problem जल्दी ठीक हो जाती है क्युकी यह नार्मल problem होती है
Activa vibration की problem अचानक से आपको देखने को नहीं मिलेगी जब आप activa को 40 या 50 की स्पीड से उपर लेकर जाओगे तो Activa vibration problem `शुरू होगी नार्मल स्पीड पर आपको Activa vibration महसूस नही होगी
देखा जाता है की जिन लोगो को Activa vibration की problem होती है उनको साथ ही एक problem और देखने को मिलती है वह है pickup का कम हो जाना जब आप activa को चलाते है तो pickup कम होती है Activa vibration के साथ साथ
Activa vibration की problem होने के बाद जब आप activa चलाते है तो आप हैंडल को छोड़ नहीं सकते है हैंडल छोड़ते ही कापने लगता है , आज हम आपको Activa vibration के कुछ कारणों के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है
ना करे बाइक का सेल्फ काम तो हो सकते है यह कारण
Activa vibration problem
Activa vibration problem के कुछ कारण इस प्रकार है
. टायर की हवा कम होने के कारण
Activa vibration problem का सबसे पहला कारण है टायर की हवा कम होना ध्यान रखना अगर आपकी activa के अगले पहिए में हवा कम होगी तो टायर जमीन पर चिपक कर चलने लगेगा जिसके कारण हैंडल vibration करने लगेगा
देखा जाता है की जब टायर में हवा कम होती है तो activa थोड़ी भारी भी चलने लगती है परन्तु बहुत से लोग ऐसे है जिनको टायर के हवा का पता नहीं चलता है और वह activa में कुछ और चेक करवाते रहते है इसलिए टायर की हवा सबसे पहले चेक करो
. रिम या व्हील खराब होने के कारण
Activa vibration का दूसरा कारण होता है रिम या व्हील का खराब हो जाना या टेढ़ा हो जाना और यह problem सबसे जादा देखने को मिलती है और यह problem दुर्घटना के बाद देखि जाती है परन्तु बहुत से लोग ध्यान नहीं देते है
अगर रिम या व्हील में थोडा सा भी टेढ़ापन होगा तो टायर सही से नहीं बेठ पाएगा और जब आप activa को चलाओगे तो जहाँ से रिम या व्हील टेढ़ा है वह जगह जमीन पर आते ही vibration होगी और जितनी स्पीड में activa चलेगी उतनी ही vibration होगी
. क्लच के बुश खराब होने के कारण
Activa में हैंडल vibration का सबसे बड़ा कारण होता है क्लच के बुश का खराब हो जाना यह क्लच बुश क्लच कवर में क्रैन्कशाफ्ट में एक प्लेट के अन्दर लगे होते है यह बुश गोलियों की तरह होते है छोटे छोटे और इसी से Activa vibration problem होती है
जब यह बुश बिलकुल नए होते है तो आपको activa में किसी प्रकार की vibration problem महसूस नहीं होगी और जैसे ही यह बुश ख़राब हो जाते है तो हैंडल में vibration problem होने लगती है क्युकी इसी के साथ बेल्ट लगी होती है और बेल्ट से टायर घूमता है इसलिए क्लच बुश को जरुर चेक करे
. सोकर और सोकर बुश खराब होने के कारण
सोकर किसी भी वाहन के लिए बहुत जादा महत्वपूर्ण होते है सोकर के कारण ही activa चलती है सोकर में अलग से बुश लगे होते है और सोकर और इसके बुश का खराब होना Activa vibration problem का सबसे बड़ा कारण होता है
activa में सबसे जादा सोकर के बुश खराब होते है जो सोकर के उपर और निचे लगे होते है इसके अलावा अगर सोकर भी खराब हो जाता है तो Activa vibration problem होती है इसके लिए आपको दोनों सोकर को चेक करवाना पड़ेगा और बुश को
. इंजन एक्सेल बुश खराब होने के कारण
इंजन को बॉडी में रोकने के लिए बुश लगे होते है और उस बुश के अन्दर से एक्सेल लगा होता है और इसी के कारण इंजन बॉडी से जुड़ा होता है अगर यह दोनों बुश ख़राब हो जाते है या एक बुश कट जाता है तो एक्सेल टेढ़ा हो जाता है जिसे इंजन भी टेढ़ा हो जाता है और Activa vibration problem होती है
इसके अलावा जब आप activa चलाते हो तो जैसे ही स्पीड को बढाते हो तो आपको झटका महसूस होगा वह झटका इसी बुश का होता है और साथ ही Activa vibration problem होती है इसलिए दोनों बुश को चेक करे
. टायर एक्सेल बुश खराब होने के कारण
Activa vibration problem का एक कारण होता है टायर एक्सेल में लगे बुश का खराब हो जाना या कट जाना यह बुश बहुत महत्वपूर्ण होते है और यह अगले टायर के एक्सेल के साथ लगे होते है यह चार बुश होते है और यह खड़े में काम जादा करते है
और जब यह बुश खराब हो जाते है तो Activa vibration problem शुरू हो जाती है अगर इन बुश को समय पर नहीं बदला जाता है तो सोकर भी खराब हो सकते है इसलिए इन बुश को समय पर बदलाव लेना चाहिए
Bike not starting after rain बारिश होने के बाद बाइक स्टार्ट क्यों नही होती है
Activa vibration problem के साथ pickup कम क्यों हो जाती है
देखा जाता है की जब Activa vibration problem होती है तो कई बार pickup कम हो जाती है activa में pickup कम होने का एक मुख्या कारण होता है जो क्लच में ही होता है और जिस पर ध्यान देना बहुत जरुरी होता है जानिए क्यों होती है pickup कम , वेसे तो pickup कम होने के बहुत से कारण होते है परन्तु मुख्या दो कारण इस प्रकार है
. क्लच शूज खराब होने के कारण
Activa vibration problem के साथ pickup कम होने का सबसे बड़ा कारण होता है क्लच शूज का खराब हो जाना देखा जाता है की जब आप नई activa को बहुत अधिक चला देते हो तो क्लच शूज घिस जाते है जिसके कारण pickup कम हो जाती है
और जब क्लच शूज ख़राब होते है तो आप अपनी activa में pickup बढाने के लिए कुछ भी करा ले pickup नहीं बढ़ेगी इसके लिए आपको क्लच शूज को बदलवाना ही पड़ेगा इसलिए जब Activa vibration problem हो तो क्लच शूज को भी चेक कर ले
. क्लच बेल्ट खराब होने के कारण
Activa vibration problem के साथ pickup कम होने का एक कारण जो देखा गया है वह है क्लच बेल्ट का खराब होना या बहुत जादा हार्ड हो जाना यह बेल्ट जब खराब होती है तो स्लीप करने लगती है जिसके कारण पहिया स्पीड में नहीं घूम पाता है जिसके कारण pickup कम हो जाती है
अगर क्लच बेल्ट को चेक नहीं करवाया गया तो यह बेल्ट हार्ड होकर टूट भी सकती है और पहिया घुमने से रुक भी सकता है इसलिए क्लच बेल्ट को जरुर चेक करे Activa vibration problem के साथ साथ
निष्कर्ष
Activa vibration problem और pickup problem कई कारणों से होती है जो आपको उपर पता चल ही गया होगा अगर आपको Activa vibration problem होती है तो आप उपर बताए अनुसार कारणों को चेक करे और उसके अनुसार चेक करे किस पार्ट में problem है और वही पार्ट बदलवाए |
bike not starting after long time
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . activa में vibration होने पर सबसे पहले क्या चेक करे ?
ans . अगर activa में vibration होती है तो सबसे पहले आपको टायर में हवा और रिम चेक करना होगा |
Q . क्या इंजन खराब होने के कारण pickup कम हो जाती है ?
ans . हाँ अगर इंजन में कमी आ जाती है या पिस्टन रिंग खराब हो जाते है तो pickup कम हो जाती है इसलिए इंजन का सही होना जरुरी है |
Comments