bike not starting after long time की एक बहुत बड़ी समस्या है जो बहुत से लोगो को होती है bike एक एसा two wheeler वाहन है जिसे अगर रोज थोडा चलाया जाए तो सही है अगर long time के लिए खड़ा कर दिया जाए तो problem होती है

बहुत से लोग एसे है जो bike लेते तो है परन्तु उन्हें कार चलाना पसंद होता है जिसके कारण bike को वह long time के लिए खड़ा कर देते है और कई महीनो में bike को start करते है जिसके कारण bike स्टार्ट न होने की समस्या होती है

जब आप bike को long time के लिए खड़ा कर देते हो तो bike जल्दी से start नहीं होती है और आप परेशान होते है आज हम आपको bike not starting after long time की समस्या के कुछ कारण के बारे में बताएगे जो इस प्रकार है

bike not starting after long time

bike not starting after long time की problem के कुछ कारण इस प्रकार है

bike not starting after long time

(1) . फ्यूल टैंक में problem होना

लम्बे समय के बाद बाइक स्टार्ट न होने की सबसे पहली समस्या फ्यूल के कारण आती है जब हम किसी bike को रोज चलाते है तो उसका फ्यूल ख़त्म होता है और हम फ्यूल डलवाते है जिसे फ्यूल से जुडी कोई समस्या नही होती है

परन्तु जब हम bike को long time के लिए खड़ा कर देते है तो उसका फ्यूल उसी जगह और उतनी ही मात्रा में फ्यूल टैंक में पड़ा रहता है जिसके कारण फ्यूल में डस्ट आ जाती है और फ्यूल टी चोक हो जाती है जिसे फ्यूल कार्बोरेटर में नहीं जा पाता है

जिसके कारण bike start न होने की problem होती है कई बार फ्यूल ही खराब हो जाता है जिसके कारण bike start होकर बंद हो जाती है इसलिए सबसे पहले फ्यूल टैंक को चेक करे

(2) . बैटरी डाउन हो जाने के कारण

long time के बाद bike start न होने का दूसरा बड़ा कारण जो सभी न्यू मॉडल की bike में देखि जाती है वह है बैटरी का डाउन हो जाना या खराब हो जाना जिसके कारण bike start नहीं होती है

बहुत सी bike बिना बैटरी के start नहीं होती है जैसे hf deluxe बीच वाला मॉडल , बुलेट , pulsar , discover आदि इन bike में प्लग में करंट बैटरी के कारण आता है क्युकी इन bike में wiring बिना बैटरी के करंट को आगे सप्लाई नहीं होता है

जब तक मीटर में न्यूटल लाइट ऑन नहीं होती है तब तक magnet से current प्लग तक नहीं आ पाएगा इसके लिए बैटरी को चेक करना होगा हो सकता है की बैटरी के टर्मिनल पर डस्ट हो तो एक बार चेक कर ले

(3) . फ्यूज खराब होने के कारण

long time के बाद bike stat न होने का एक कारण है फ्यूज जो एक नार्मल सी problem है पर इस पर ध्यान कोई नहीं देता है और बैटरी को बदलते रहते है और फिर भी bike start नहीं हो पाती है

और जो bike बैटरी से ही start होती है उन bike के लिए फ्यूज बहुत अधिक जरुरी होता है क्युकी पूरी bike की wiring बैटरी से ही ऑन होती है और बैटरी के पास एक फ्यूज लगा होता है अगर wiring में कोई problem होती है तो फ्यूज खराब हो जाता है

और बैटरी का current आगे सप्लाई नहीं हो पाता है जब आप bike को long time के लिए खड़ा करते हो तो बैटरी के साथ साथ फ्यूज को जरुर चेक करे क्युकी हो सकता है फ्यूज खराब हो गया हो

(4) . कार्बोरेटर में डस्ट होने के कारण

long time के बाद bike start न होने का एक सबसे बड़ा कारण देखा गया है वह है कार्बोरेटर में डस्ट का आ जाना जिसे इंजन start नहीं होता है क्युकी कार्बोरेटर काम करना बंद कर देता है

कार्बोरेटर के अंदर दो जेट होते है एक स्पीड के लिए होता है और दूसरा है slow जेट यह दोनों जेट अपना काम करते है इसके अलावा एक fluid लगा होता है जो पेट्रोल के लिए होता है जब हम bike को long time के लिए खड़ा करते है

तो दोनों जेट में कचरा जमा हो जाता है fluid जाम हो जाता है जिसके कारण bike not starting after long time की समस्या होती है और bike start नहीं होती है इसके लिए आपको कार्बोरेटर को साफ़ करना होगा

(5) . प्लग में डस्ट या शॉट होने के कारण

प्लग किसी भी bike का बहुत अधिक महत्वपर्ण पार्ट होता है क्युकी यह इंजन में blast करके इंजन को start करता है और long time के बाद bike start न होने की समस्या का एक सबसे बड़ा कारण प्लग होता है

जब हम bike को long time के लिए खड़ा कर देते है तो उसके प्लग में डस्ट जमा होने लगती है और प्लग खराब या शॉट हो जाता है और जब हम bike को start करते है तो एक बार start होकर तुरंत बंद हो जाती है या start नही होती है

क्युकी जब प्लग में डस्ट जमा होती है और हम एकदम से kick या सेल्फ लगाते है तो प्लग फायर करता है और एक फायर के बाद शॉट हो जाता है डस्ट के कारण जसी bike start नहीं होती है इसलिए प्लग को बदलना पड़ता है

(6) . एयर फ़िल्टर का ज्यादा गंदा हो जाने के कारण

bike का long time के बाद start ना होने का एक कारण एयर फ़िल्टर में बहुत ज्यादा डस्ट के कारण भी हो सकता है परन्तु कई बार bike start  हो भी जाती है 

परन्तु कुछ bike में देखा गया है की long time खड़ी करने के बाद एयर फ़िल्टर जादा गंदा होने के कारण bike start नही होती है उसका कारण है एयर और फ्यूल का mixture सही ना होना जिसे bike start नहीं होती है

सभी कंपनी bike में फ्यूल और एयर के mixture को सेट करके रखती है परन्तु अगर किसी कारण एयर या फ्यूल इंजन में कम या ज्यादा जाने लगता है तो bike start नहीं होती है और long time के बाद एयर फ़िल्टर में डस्ट जमा हो जाती है जिसे एयर का mixture खराब हो जाता है और bike not starting after long time की problem होती है

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको bike not starting after long time के बारे में पता चल गया होगा और अब आप अपनी बाइक को आसानी से स्टार्ट करवा सकते है इनमे से आपको एक कारण देखने को मिल जाएगा अगर आपको फिर भी कोई समस्या होती है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

bs6 bike not starting | अगर बंद हो गई है bs6 bike तो एसे करे स्टार्ट

bs6 bike rpm problem | bs6 bike के rpm को कैसे सेट करे

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . अगर बाइक को एक महिना खड़ा कर दिया जाए तो क्या होगा ?

ans . अगर आप अपनी बाइक को एक महीने के लिए खड़ा कर देते है तो उसमे सिर्फ फ्यूल की समस्या और बैटरी की समस्या होती है |

Q . लॉन्ग टाइम बाइक खड़ी करने के बाद सबसे पहले किस चीज में समस्या आती है ?

ans . अगर बाइक को लॉन्ग टाइम के लिए खड़ा कर दिया जाता है तो सबसे पहले बैटरी डाउन होती है उसके बाद कारबोरेटर की समस्या होती है |

Q . क्या लॉन्ग टाइम बाइक को खड़ा करने के बाद प्लग को बदलना ही पड़ता है ?

ans . नहीं यह आपकी गलत फेमि होती है अगर आप अपनी बाइक को लॉन्ग टाइम के लिए खड़ा कर देते है तो जरुरी नहीं प्लग खराब हो आप प्लग को साफ़ करके भी चेक कर सकते है