Table of Contents

निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम आपको मार्किट में बहुत से देखने को मिल जाएगे जिसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है

आज के समय में हर कोई चाहता है की उसकी तवचा साफ़ दिखे और चमकदार रहे परन्तु कभी कभी किसी कारण तवचा पर निशान रहते है जो त्वचा पर अछे नही लगते है

जब किसी कारण वर्ष ऑपरेशन होता है तो बाद में उस ऑपरेशन के दाग रह जाते है और वह नहीं जाते है जो देखने में बिलकुल भी अछे नहीं लगते है

लेकिन आज के समय में मार्किट में बहुत सी क्रीम आ गई जिसकी मदत से हम इन निशान को हटा सकते है जिसे त्वचा पर निशान नहीं दीखते है

निशान अलग अलग प्रकार के होते है इसलिए हो सकता है की इलाज भी अलग अलग ही हो इसलिए हमेशा एक बात का ध्यान रखे की किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए

क्युकी किसी कारण कुछ साइड इफ़ेक्ट भी देखने को मिल जाते है आज हम आपको कुछ एसी क्रीम के बारे में बताएगे जिसका इस्तेमाल निशान को हटाने के लिए किया जाता है परन्तु ध्यान रहे की एक बार डॉक्टर की सलाह जरुर ले

निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम

आज हम आपको निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम के बारे में बताएगे जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

निशान-हटाने-के-लिए-सबसे-अच्छा-क्रीम

(1) . Terez & Honor Scar remove gel

Terez & Honor Scar remove gel क्रीम निशान को हटाने के लिए सबसे असरदार क्रीम में से एक है इसका इस्तेमाल बहुत से लोग करते है और यह डॉक्टर के द्वारा सुझाई गई क्रीम है बहुत से विशेषज्ञों द्वारा इस क्रीम के इस्तेमाल की सलाह दी गई है निशान हटाने के लिए यह सबसे अछि क्रीम है 

इसके अलावा यह निशान के साथ साथ खुजली की समस्या से निजात दिलाता है साथ ही यह लालिमा को कम करने में भी मदत करता है Terez & Honor Scar remove gel में मेडिकल ग्रेड सिलिकोन पाया जाता है जो तवचा के हाइड्रेशन को बढाता है और निशान को ठीक करता है

और हमारे शरीर को सिगनल देता है की शरीर को और ज्यादा कोलेजन का उत्पाद करने की जरूरत नहीं है जिसे निर्माण हुए कोलेजन में ही मिलकर Terez & Honor Scar remove gel निशान को ठीक करने का काम करती है इसके अलावा Terez & Honor Scar remove gel घाव में बन रहे बेक्टीरियाँ से भी बचाता है

देखा जाता है की अगर आप Terez & Honor Scar remove gel का इस्तेमाल लगातार करते है तो निशान ठीक हो जाते है देखा गया है की जिन लोगो ने Terez & Honor Scar remove gel का इस्तेमाल छ महीने तक किया तो निशान बहुत जायद कम हो गया था निशान को हटाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है

(2) . mederma advanced scar gel

दुसरे नंबर पर है mederma advanced scar gel यह निशान को मिटाने के लिए बहुत असरदार क्रीम होती है और इसका इस्तेमाल बहुत से लोग सालो से करते आ रहे है यह आपको मेडिकल में आसानी से मिल जाएगा और इसे दाग धबे निशान ख़त्म हो जाते है

mederma अलग अलग प्रकार के दाग और निशान को साफ़ करने में मदत करती है जैसे सर्जरी के दाग , जलने के निशान , एकने के दाग को , किसी प्रकार के कट लगे हो इन सभी निशान को ठीक करने में mederma क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है mederma के अन्दर प्याज का अच्छा इस्तेमाल किया जाता है

आपको पता ही होगा की प्याज का इस्तेमाल हमारी तवचा और बालो के लिए कितना फायदेमंद होता है प्याज हमारी तवचा को साफ़ करने का काम करती है यह एक मात्र एसा जेल होता है जो पुराने और नए दाग को खत्म कारने में सक्षम होता है mederma क्रीम को लगाने की बहुत से डॉक्टर ने सलाह दी है

(3) . tcm scar removel cream

tcm scar removel crem का भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है tcm scar removel crem का इस्तेमाल बहुत सी चीजो में किया जाता है जैसे मुहांसे , फुंसी के निशान , कीड़े के काटने के निशान , रगड के निशान को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो निशान को कम करने में मदत करता है

इसके अलावा जलन , कट , ऑपरेशन के निशान , को भी कम करने में मदत करता है आप इसका इस्तेमाल दिन में दो या तीन बार कर सकते है परन्तु एक बात का ध्यान रखे की क्रीम लगाने वाली जगह को अछे से साफ़ करे तभी क्रीम को लगाए क्युकी निशान वाली जगह पर कीटाणु हो सकते है निशान को साफ़ करने के बाद आराम से क्रीम लगाए

(4) . honeydew netural scar cream

honeydew netural scar cream का इस्तेमाल अलग अलग निशान को हटाने के लिए किया जाता है जैसे सर्जरी , स्ट्रेच मार्क , मुहांसे के दाग का फीका पड़ जाना , आदि के निशान को हटाता है इसमें विटामिन ई की अछि मात्रा पाई जाती है जो तवचा के न्यूट्रिएंट को भरता है जिसे निशान कम होने लगता है

इसके अलावा इसका इस्तेमाल बच्चे भी कर सकते है इसमें नारियल का तेल , जोजोबा पाया जाता है जो तवचा को पोषण प्रदान करता है जिसे निशान को कम करने में मदत मिलती है इसमें पाए जाने वाले तत्व स्वस्थ कोशिकाओं को प्रोत्साहित करता है जिसे किसी भी तरह के निशान को जड़ से ख़त्म करने में मदत करता है

आप निशान हटाने के लिए उपर बताई क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार आसानी से कर सकते है आपको फायदा होगा

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम के नाम के बारे में पता चल गया होगा और अब आप इनका इस्तेमाल कर सकते है परन्तु ध्यान रहे की आप इनमे से किसी भी क्रीम के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले

related topic

R53 medicine का इस्तेमाल मुहांसे को ठीक करने के लिए किया जाता है

R55 medicine का इस्तेमाल सभी प्रकार की Injury को ठीक करने के लिए किया जाता है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . निशान हटाने वाली क्रीम कितने दिनों में अपना असर दिखाती है ?

ans . सभी क्रीम का असर अलग अलग होता है परन्तु अधिकतर क्रीम 4 हफ्ते के बाद ही अपना असर दिखाती है |

Q . mederma क्रीम का प्राइस क्या है ?

ans . mederma क्रीम का प्राइस 465 रूपये है जो समय के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है |

डिस्क्लेमर – जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है