what causes oil to get in air filter यह एक एसा सवाल है जो आज के समय में हर कोई पुच्छ रहा है जिसके पास bs 6 बाइक है और यह एसी समस्या है जिसे बहुत जादा परेशानी होती है
इस समस्या में आपकी बाइक के इंजन में जितना आयल होता है वह सारा एयर फ़िल्टर में चले जाता है जिसके कारण बाइक में बहुत सी समस्या शुरू हो जाती है और बाइक चला नहीं पाते है
इंजन आयल एयर फ़िल्टर में आने के कई कारण होते है परन्तु जो नई बाइक आ रही है जैसे bs 6 इसमें बहुत सी चीजो का बदलाव किया गया है सेंसर का इस्तेमाल किया गया है इंजेक्टर का इस्तेमाल किया गया है
और इन बाइक के लिए सबसे जादा जरुरी है इंजन आयल और एयर फ़िल्टर समय पर बदलवा लेना एयर फ़िल्टर का मुख्या कार्य होता इस समयसा को उत्पन करने में उसे पहले जाने एयर फ़िल्टर का काम है क्या
एयर फ़िल्टर का मुख्या कार्य है की वह इंजन के अन्दर फ्यूल के साथ अछि और साफ़ हवा को भेजता है जिसे इंजन स्टार्ट हो सके इंजन में यह हवा के रेसे फिक्स होते है और इस के कारण माइलेज कम होती है
क्युकी जब यह गन्दा हो जाता है तो fresh हवा को इंजन के अन्दर नही भेजता है जिसे इंजन में मिसिंग होती है और उस मिसिंग को बंद करने के लिए Ecm जादा फ्यूल की सप्लाई करता है
अब जानते है की क्या कारण होते है जिसे इंजन से आयल निकलकर एयर फ़िल्टर में चले जाता है आपकों कारण निचे देखने को मिल जाएंगे जो इस प्रकार है
what causes oil to get in air filter(bs6 bike के air filter में engine oil जाने के 6 कारण )
what causes oil to get in air filter के अलग अलग कारण है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है
(1) . इंजन आयल की जादा मात्रा होने के कारण
एयर फिल्टर में इंजन आयल जाने का सबसे बड़ा कारण होता है की इंजन आयल का जादा मात्रा में होना मतलब मान लीजिए अगर इंजन में आयल की मात्रा 900 ml है और उसमे 1 लिटर से जादा इंजन आयल डाला दिया जाए
या आपने देखा होगा की tvs jupitor में 750 ml इंजन आयल डलता है परन्तु जादातर लोग इसे जादा इंजन आयल डाल देते है बॉक्स लिटर का होने के कारण जिसके कारण इंजन आयल को एयर फ़िल्टर में फेक देता है और यह समस्या होती है
(2) . इंजन आयल अछे grade का ना होने के कारण
दूसरा कारण जो सबसे जादा देखा गया है वह है इंजन आयल का बेकार होना अछे grade का ना होना सभी कंपनी अपनी बाइक का अछे से अच्छा इंजन बनाती है और कुछ सर्त भी रखती है
की इंजन आयल का grade फ्यूल एयर की मात्रा और अगर इसमें बदलाव किया जाता है तो समस्या होती है अगर आप कम्पनी के फिक्स के बिना किसी दुसरे grade का इंजन आयल इंजन में डलवाते है तो इंजन आयल पतला होने के कारण इंजन आयल को एयर फ़िल्टर में भेजता है
(3) . एयर फ़िल्टर का बहुत ज्यादा गंदा होने के कारण
एयर फ़िल्टर जैसे की आपको पता है की जितना अच्छा एयर फ़िल्टर होगा उतनी अछि आपकी बाइक चलेगी और अगर आपकी बाइक का एयर फ़िल्टर खराब होगा तो आपकी बाइक में अलग अलग समस्या आएगी और उसी समस्या में से एक समस्या है
इंजन आयल का एयर फ़िल्टर में जाना अगर आपकी बाइक का एयर फ़िल्टर बहुत जादा गन्दा होगा जिसके कारण इंजन को अछे से हवा नहीं दे पाता है और इंजन आयल पतला होने लगता है और एयर फ़िल्टर में जाने लगता है
(4) . बाइक को side stand में लगाकर स्टार्ट रखने के कारण
हमने अधिकतर लोगो को देखा है की जब आप खड़े होकर किसी से बात करते है तो side stand पर लगाकर बाइक के उपर बेठ जाते हो और बाइक को भी स्टार्ट रखते हो जिसके कारण इंजन आयल एयर फ़िल्टर में जाता है
क्युकी जब बाइक side stand में लागती है तो इंजन आयल साइड में आ जाता है और अगर बाइक स्टार्ट हो जाती है तो पाइप की मदत से इंजन आयल एयर फ़िल्टर में जाने लगता है
(5) . बाइक एयर फ़िल्टर के तरफ गिर जाने के कारण
एक बड़ा कारण होता है एयर फ़िल्टर में इंजन आयल जाने का वह है बाइक का एयर फ़िल्टर के साइड गिर जाना देखा गया है की बहुत से कारण से बाइक एयर फ़िल्टर के तरफ गिर जाती है जिसके कारण इंजन आयल एयर फ़िल्टर में आने लगता है
क्युकी इंजन से एक पाइप एयर फ़िल्टर में लगा होता है और इसमें से गैस बाहर निकलती है और जब बाइक एयर फ़िल्टर की तरफ गिरती है और स्टार्ट होती है तो इंजन आयल जादा मात्रा में एयर फ़िल्टर में जाने लगता है
(6) . सर्विस समय पर ना करवाने के कारण
बहुत से लोगो को देखा गया है की जंब बाइक नई होती है तो सभी काम समय पर करवाते है और जब वही बाइक पुरानी हो जाती है तो उसका कोई काम समय पर नहीं करवाते है और न सर्विस करवाते है और चलाते रहते है
जिसके कारण पहले एयर फ़िल्टर खराब होता है उसके बाद इंजन आयल खराब होता है और एयर फ़िल्टर के जादा खराब हो जाने के कारण इंजन आयल एयर फ़िल्टर में आने लगता है
what causes oil to get in air filter के यह मुख्या कारण है इन सभी को चेक कर सकते हो
एयर फिल्टर में इंजन ऑयल जान के बाद क्या लक्षण देखने को मिलते है
एयर फ़िल्टर में इंजन आयल जाने के कारण आपको अलग अलग लक्ष्ण देखने को मिल सकते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे जो इस प्रकार है
(1) . मिसिंग की समस्या होना
आपने देखा होगा की बाइक में मिसिंग अलग अलग कारणों से आती है जैसे प्लग , कार्बोरेटर , current की सप्लाई आदि परन्तु एक कारण मिसिंग का है एयर फ़िल्टर का गन्दा हो जाना जब एयर फ़िल्टर में इंजन आयल आ जाता है
तो एयर फ़िल्टर भीग जाता है जिसके कारण वह इंजन आयल एयर नहीं दे पाता है और फ्यूल की सप्लाई होती है जिसके कारण इंजन में कम्बशन सही नहीं हो पाता है और बाइक में मिसिंग की समस्या शुरू हो जाती है
(2) . बाइक में झटके मारने की समस्या होना
एयर फ़िल्टर में इंजन आयल आते ही झटके की समस्या होने लगती है क्युकी जब इंजन में एयर नहीं जा पाएगी तो इंजन को सांस नहीं मिल पाएगा
और सिर्फ फ्यूल की सप्लाई होगी मिसिंग होगी और झटके की समस्या शुरू हो जाएगी क्युकी अगर हवा इंजन में जाएगी तो वह गन्दी हवा ही जाएगी या जाएगी नहीं जिसे बाइक में झटके की समस्या होगी
(3) . माइलेज का कम हो जाना
एक लक्ष्ण आपको और देखने को मिलेगा एयर फ़िल्टर में इंजन आयल जाने के बाद वह है माइलेज का कम हो जाना जब आपकी बाइक का एयर फ़िल्टर आयल के कारण खराब हो जाता है तो वह इंजन के अन्दर गन्दी और मिटी के कण वाली हवा को भेजता है
जिसे फ्यूल की मात्रा तो सही होती है परन्तु एयर की मात्रा ख़राब हो जाती है और इंजन में मिसिंग होती है इस मिसिंग को बंद करने के लिए ecm जादा फ्यूल की सप्लाई करता है जिसे माइलेज कम हो जाती है
(4) . बाइक का स्टार्ट ना होना
देखा गया है की अगर एयर फ़िल्टर में इंजन आयल जाता है तो कई बार बाइक स्टार्ट नहीं होती है क्युकी इसका कारण है इंजन को एयर की मात्रा ना मिलना और सिर्फ फ्यूल इंजन को मिलने के कारण बाइक स्टार्ट नहीं होती है परन्तु जादातर इस केस में बाइक स्टार्ट हो जाती है जिसका एयर फ़िल्टर बहुत जादा गन्दा हो जाता है उस बाइक में स्टार्टिंग की समस्या होने लगती है
(5) . बाइक में साउंड की समयसा होना
जब आपकी बाइक का इंजन आयल एयर फ़िल्टर में जाता है तो बाइक आपको अलग अलग प्रकार का साउंड सुने को मिलेगा आपको एसा लगेगा की बाइक सांस नहीं ले पा रही है इंजन बहुत जादा गूंज करेगा एयर फ़िल्टर से अलग साउंड सुनाई देगा और यह सब इंजन आयल एयर फ़िल्टर में आने के कारण होगा
(6) . इंजन से इंजन आयल का बार बार ख्त्मं होना
इंजन आयल का बार बार खत्म होने की समस्या होने लगेगी अगर एयर फ़िल्टर में इंजन आयल जाने की समस्या बाहर है तो आपको जादा समस्या नहीं होगी क्युकी आप बाहर पार्ट को बदल या साफ़ कर सकते है
परन्तु कई बार यह समस्या इंजन के अन्दर भी हो सकती है जिसके कारण एयर फ़िल्टर में इंजन आयल जाता है और इंजन आयल बार बार ख़त्म होता है
यह कुछ मुख्या लक्ष्ण है जो what causes oil to get in air filter की समस्या में दिखाई देते है
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको what causes oil to get in air filter के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी समस्या होने पर आप आसानी से चेक कर सकते है अगर आपको फिर भी कोई समस्या होती है तो आप हमे comment करे हम आपकी मदत करेगे
Oxygen sensor in bs6 bike क्या है | 5 Symptoms of bad oxygen sensor in hindi
bs6 बाइक के साइलेंसर को बदला तो हो सकते है बड़े नुक्सान
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . क्या bs6 bike का air filter को साफ़ करके इस्तेमाल कर सकते है ?
ans . नहीं आपको bs6 bike के air filter को हर सर्विस पर बदलवाना है साफ़ करके इस्तेमाल नही करना चाहिए |
Q . कितने किलोमीटर के बाद air filter को बदल देना चाहिए ?
ans . हर 2,000 किलोमीटर पर air filter को बदलवा देना चाहिए |
Comments