डेंगू एक महामारी है जिसमे प्लेटलेट्स सेल्स कम होते है एसे में डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए बकरी का दूध कैसे पीना चाहिए यह सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है

आपने बहुत से समान्य बुखार को देखा होगा और लाखो लोगो को बुखार होने की समस्या होती है उन्ही में से एक बुखार है डेंगू बुखार जो बहुत ज्यादा खतरनाक होता है डेंगू से पूरी दुनियां में लाखो लोग मर जाते है

एसे में कहाँ जाता है की डेंगू में बकरी का दूध पीना बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और डेंगू बुखार को कम करने के लिए आप आसानी से बकरी का दूध पी सकते है

डेंगू एडिस मच्छर के काटने से होता है और उसके बाद बहुत तेज बुखार होता है और प्लेट्लेट्स कम हो जाते है जो जानलेवा होते है जसी मरीज कमजोर होने लगता है

बकरी के दूध में बहुत से एसे तत्व पाए जाते है जो डेंगू को कम करने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और डॉक्टर भी डेंगू बुखार होने पर बकरी का दूध पिने की सलाह देते है जानते है dengue mein bakri ka dudh kaise pina chahiye

डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए बकरी का दूध कैसे पीना चाहिए

डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए बकरी का दूध कैसे पीना चाहिए

डेंगू बुखार होने पर आपको कहाँ तो जाता है की बकरी का दूध पिए पर आपको यह पता होना चाहिए की बकरी का दूध कैसे पीना चाहिए जिसे आपको समस्या न हो इसलिए दूध पिने से पहले ध्यान रखे

अगर आपको डेंगू बुखार है तो आप ठंडा दूध बिलकुल भी न पिए गाय का दूध हो या बकरी का दूध हमेशा गर्म करके पिए डेंगू में बकरी के दूध को गर्म करके पिने से फायदा होता है

इसके अलावा ध्यान रखे की जब भी दूध को गर्म करने जाए तो गर्म करने से पहले उसको अछे से छान ले क्युकी बकरी के दूध में छोटे छोटे बाल होते है जो आपके पेट में नुक्सान दायक हो सकता है

इसलिए बकरी को दूध को पिने से पहले अछे से जांच कर ले दूध में बाल न हो अगर आप चाहते है की आपको बकरी के दूध का ज्यादा फायदा मिले तो आप दूध में हल्दी डाल ले इसे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा

हल्दी में lipopolysaccharide पाया जाता है जो शरीर में इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है जिसे डेंगू से लड़ने में मदत मिलती है और बुखार से जल्दी राहत दिलाता है

बकरी के दूध को आप गाय के दूध के तरह ही पि सकते है जिस समय आप गाय का दूध पीते है उसी समय आप अछि सेहत के लिए बकरी का पी सकते है

(1) . डेंगू में बकरी का दूध पिने का तरीका

बीमारी :डेंगू बुखार
मात्रा :1 सामान्य गिलास
दिन में कितनी बार :दिन में 1 बार ले
किस समय पिए :रात को सोने से पहले ले
ठंडा या गर्म दूध पिए :दूध को गर्म करके गुनगुना पिए
सलाह :दूध को पिने से पहले छान ले
दूध पिने से पहले दूध में बाल की जाँच जरुर करे

बकरी के दूध में क्या पाया जाता है

क्यों होता है ठीक बकरी के दूध से डेंगू का बुखार क्युकी बकरी के दूध में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है बकरी के दूध में कैल्शियम , विटामिन बी , फास्फोरस , और पोटैशियम पाया जाता है

इसके अलावा बकरी के दूध में आयरन और कॉपर भी अछि मात्रा में पाया जाता है बकरी का दूध मेटाबॉलिज्म को सही करने में मदत करता है इसके अलावा सेलेनियम , नियासिन , विटामिन ए की मात्रा पाई जाती है

बकरी के दूध में लैक्टोज की मात्रा गाय के दूध से कम होती है इसके अलावा बकरी का दूध एलर्जी भी नहीं होने देता है डेंगू बुखार में प्लेटलेट्स कम हो जाती है और बकरी के दूध में सेलेनियम होता है जो डेंगू को कम करने में मदत करता है

डेंगू में ध्यान रखे

डेंगू में बकरी का दूध कैसे पीना चाहिए और इसमें क्या पाया जाता है यह आपको पता चल गया होगा अब आपको बताएगे डेंगू बुखार के दोरान आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा

(1) . डॉक्टर से जांच करवाते रहे

अगर आपको डेंगू के लक्ष्ण दिखाई देते है तो डॉक्टर से जाँच करवाए अगर डेंगू होता है तो आपको डॉक्टर से सम्पर्क में रहना है और समय अनुसार मेडिसिन लेते रहना है

(2) . धुम्रपान और शराब का सेवन न करे

डेंगू में आपको किसी भी प्रकार का धुम्रपान नहीं करना है इसी के साथ आपको शराब का सेवन नहीं करना है इसे आपका डेंगू बढ़ सकता है और कमजोरी हो सकती है

(3) . आराम ज्यादा करे

डेंगू होने पर आपको जितना हो सके आराम करना है आपको ज्यादा काम करने से बचना है बाहर ज्यादा मत घुमे इसे डेंगू बुखार बढ़ जाता है

(4) . तरल प्रदार्थ का ज्यादा सेवन करे

डेंगू बुखार में आपको जितना हो सके तरल प्रदार्थ का सेवन करना है इसे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी आप नारियल पानी पी सकते है इसे आपको पोषक तत्व भी मिल जाएगे

डेंगू में उपर बताई गई बातो का ध्यान रखे

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको डेंगू को जड़ से खत्म करने के लिए बकरी का दूध कैसे पीना चाहिए इसके बारे में आपको पता चल गया होगा और अब आप बकरी के दूध का सेवन जरुर करेगे एक बात का ध्यान रखे की आप डेंगू बुखार को नजरअंदाज न करे यह जानलेवा हो सकता है इसलिए डॉक्टर से जाँच करवाए और मेडिसिन जरुर ले

related topic

डेंगू बुखार के लक्षण एवं रोकथाम

डेंगू में चावल खाना चाहिए चावल खाने के कुछ फायदे 

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . डेंगू बुखार क्यों होता है ?

ans . डेंगू बुखार एडिस मच्छर के काटने से होता है और उसके बाद बहुत तेज बुखार होता है और प्लेट्लेट्स कम हो जाते है |

Q . बकरी का दूध डेंगू को ठीक करता है ?

ans . बकरी का दूध डेंगू को ठीक नहीं करता है बकरी के दूध के अंदर पाए जाने वाले पोषक तत्व डेंगू बुखार को कम कर देता है जिसे डेंगू ठीक होता है |

डिस्क्लेमर -जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर प्रकार से प्रयाश  किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी thedkz.com  की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है  एक अच्छी जानकारी के लिए ही हमारी टीम काम करती है