आज हम आपको बताएगे की बाइक का इंजन ऑयल कितने समय में बदलना चाहिए सभी को बाइक चलाना पसंद होता है परन्तु कई बार आप बाइक चलाते रहते है और यह भूल जाते है की बाइक की सर्विस भी करवानी होती है जो बाइक के लिए बहुत जरुरी होता है
बहुत से लोग नई बाइक ले लेते है परन्तु उनको पता नहीं होता है की कितने किलोमीटर पर बाइक की सर्विस करवानी है और कुछ लोग एसे होते है जो दिनों के हिसाब से सर्विस करवाते है
मतलब वह साल या कई महीनो में सर्विस करवाते है वह किलोमीटर के हिसाब से सर्विस नहीं करवाते है सर्विस का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है इंजन आयल का बदलना
जो बाइक के लिए बहुत जादा आवश्यक होता है जब आप इंजन आयल समय पर नहीं बदलवाते है तो बाइक में बहुत सी समस्या उत्पन हो जाती है जिसे इंजन भी सीज हो सकता है
अब बात वही है की कितने कितने बाइक का इंजन ऑयल कितने समय में बदलना चाहिए और सर्विस करवाए जानिए कितने किलोमीटर के बाद इंजन आयल को बदलवाए
बाइक का इंजन ऑयल कितने समय में बदलना चाहिए
किसी भी बाइक के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है उसका इंजन आयल इंजन आयल ही इंजन की जान होती है और इंजन सालो साल ठीक रहता है
आमतोर पर जब आप नई बाइक लेते हो तो आपको एक सर्विस बुक दी जाती है जिसके अनुसार आपको बाइक की सर्विस करवानी पड़ती है
(1) . जब बाइक new हो तो कितने किलोमीटर पर इंजन आयल बदले
जब आप new बाइक लेते हो तो आपको सबसे पहले 500 किलोमीटर पर सर्विस करवानी पड़ती है और इंजन आयल बदलना पड़ता है उसके बाद 1500 किलोमीटर पर उसके बाद 2500 किलोमीटर पर उसके बाद 3500 किलोमीटर पर उसके बाद 4500 किलोमीटर पर इंजन आयल बदलवाए
(1) . पहली सर्विस 500 किलोमीटर पर
(2) . दूसरी सर्विस 1500 किलोमीटर पर
(3) . तीसरी सर्विस 2500 किलोमीटर पर
(4) . चोथी सर्विस 3500 किलोमीटर पर
(5) . पांचवी सर्विस 4500 किलोमीटर पर
यह पांच सर्विस आपको तब करानी होती है जब आपकी बाइक new होती है जब आपकी पांच सर्विस पूरी हो जाती है उसके बाद आप हर सार्विस में एक जेसा फासला रखना है जैसे आप पुरानी बाइक की सर्विस करवाते हो
(2) . जब बाइक पुरानी हो जाती है तब कितने किलोमीटर पर इंजन आयल बदलवाए
जब बाइक पुरानी हो जाती है उसके बाद आप समय पर इंजन आयल नहीं बदलवाते है और ना ही समय पर सर्विस नहीं करवाते है इसके लिए जानिए की समय पर सर्विस और इंजन आयल कब बदलवाए
जब आपकी बाइक पुरानी हो जाए तो आप अपनी बाइक की सर्विस 1500 से लेकर 2000 तक करवा सकते है और इंजन आयल बदलवा सकते है उसके बाद आप हर सर्विस 1500 से लेकर 2000 तक करवा सकते है
(1) पहली सर्विस 2000 पर
(2) दूसरी सर्विस 4000 पर
(3) तीसरी सर्विस 6000 पर
इसके बाद आप हर सर्विस में 2000 का difference रख सकते है आप 2000 से पहले भी सर्विस करवा सकते है और इंजन आयल बदला सकते है
इंजन आयल के साथ आप क्या क्या करवा सकते है
इंजन आयल के साथ साथ आपको और भी चीजे होती है जो बदलवानी और साफ करवानी पड़ती है तभी सर्विस माना जाता है जानिए वह कोनसे पार्ट है
(1) . एयर फ़िल्टर बदलवाए
(2) . कार्बोरेटर को साफ़ करवाए
(3) . प्लग को साफ़ करवाए
(5) . टेपट को सही करवाए
(6) . आयल फ़िल्टर को बदलवाए
(7) . ब्रेक और क्लच को चेक करवाए
आप इंजन आयल के दोरान या सर्विस के दोरान आप इन सभी पार्ट को साफ़ व बदलवा सकते है और हर सर्विस पर आप एसा ही करे इसे आपकी बाइक में कोई समस्या नहीं होगी और बाइक अछि चलेगी
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको बाइक का इंजन ऑयल कितने समय में बदलना चाहिए इसके बारे में पता चल गया होगा और अब आपको कोई समस्या नहीं होगी ध्यान रहे की जब भी आप इंजन आयल बदलवाए तो अछि कंपनी का ही इंजन आयल ही डलवाए आप कैस्ट्रोल का इंजन आयल डलवा सकते है इसके अलावा एक बात का और ध्यान रखे की हर सर्विस पर कारबोरेटर को साफ़ ना करवाए हर एक सर्विस को छोड़कर कारबोरेटर को साफ़ करवाए
जानिए कुछ सवालो के जवाब
Q . इंजन आयल न बदलने से बाइक में क्या नुक्सान होता है ?
ans . अगर आप इंजन आयल को नहीं बदलवाते है तो रिंग पिस्टन खराब हो जाएगे इंजन सीज भी हो सकता है |
Q . किस कंपनी का इंजन आयल सबसे अच्छा होता है
ans . castrol , motul , gulf कंपनी का इंजन आयल अच्छा होता है |
Comments