Table of Contents

Swift Vdi starting problem की समस्या अधिकतर कार में होती ही है परन्तु फिर भी भारत में सबसे जादा बिकने वाली कार swift vdi है क्युकी यह जादा महंगी नही है और इसका पार्ट भी सस्ता मिल जाता है इस कार को ठीक करना आसान होता है इसका इंजन भी सिंपल होता है और इसकी माइलेज भी अछि है 

परन्तु कार कोई भी हो किसी भी कंपनी की हो प्रोब्लम होती ही है Swift Vdi और कार से थोड़ी सस्ती होने के कारण मेंटेनस बहुत ज्यादा होता है जब आप Swift Vdi कार नई लेकर आते है तो आपको किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है

परन्तु जब यही कार पुरानी हो जाती है और आप समय पर सर्विस और ठीक करवाना बंद कर देते है तो आपको अलग अलग प्रकार की समस्या होने लगती है जैसे माइलेज का कम हो जाना स्टार्टिंग में समस्या होना इंजन से साउंड आने की समस्या होना

Swift Vdi कार में सबसे जादा देखि जाने वाली समस्या है स्टार्ट ना होने की समस्या होना और दूसरा कार का चलते चलते कुछ समय बाद अचानक से बंद हो जाना यह समस्या सबसे जादा देखने को मिलती है

और इस समस्या के कारण कार बिलकुल भी अछि नहीं चलती है झटके मारती है फ्यूल अधिक मात्रा में लगता है और यह सभी समस्या Swift Vdi कार में सिर्फ फ्यूल के कारण और सर्विस ना करवाने के कारण होती है

आज हम आपको फ्यूल से जुडी एक एसी समस्या के बारे में बताएगे जिसे आप आसानी से कार की स्टार्टिंग प्रोब्लम दूर कर सकते है और बिना कोई सेंसर बदले जानिए Swift Vdi starting problem के बारे में 

Swift Vdi starting problem

Swift Vdi starting problem स्टार्टिंग की समस्या अपनी खुद की लापरवाही के कारण भी होती है अगर आप समय पर सर्विस नहीं करवाते है तो समस्या उत्पन होती है

Swift-Vdi-starting- problem

(1) . कार और समस्या

SSwift Vdi starting problem कार स्टार्ट हो जाती थी और अछि चलती थी उसके कुछ समय बाद कार झटके लेती थी और बंद हो जाती थी उसके बाद कार स्टार्ट नहीं होती थी

उसके कुछ समय बाद ही अगर key को बार बार ऑन किया जाता था तो कार स्टार्ट हो जाती थी और फिर कुछ समय बाद कार बंद हो जाती थी आप सोचगे की यह कोई बड़ी समस्या है परन्तु एसा नहीं है

यह समस्या सिर्फ इसलिए हुई लापरवाही के कारण और सर्विस ना करवाने के कारण इसके अलावा यह समय और कसी कारण नहीं हुई थी जानते है यह समस्या इंजन के किस पार्ट के कारण होती है

Swift Vdi starting problem होने के कारण

आपने ऊपर अभी जिस समस्या को पढ़ा है वह समस्या जादातर फ्यूल की सप्लाई सही ना होने के कारण होती है अगर फ्यूल की सप्लाई नहीं होगी तो यही समस्या आपकी कार में होगी जानिए कारण

(1) . डीजल फ़िल्टर के चोक होने के कारण

Swift Vdi कार का चलते चलते बंद होने का और झटके मारने का सबसे पहला और बड़ा कारण होता है डीजल फ़िल्टर का चोक हो जाना डीजल फ़िल्टर का इस्तेमाल साफ़ फ्यूल को इंजेक्टर तक भेजना होता है

डीजल फ़िल्टर टैंक से आने वाले कचरे को रोकता है और फ्यूल को आगे डीजल पंप तक भेजता है साफ़ करके तभी कार स्टार्ट होती है परन्तु अगर आप सर्विस नहीं करवाते है

तो डीजल फ़िल्टर में टैंक का कचरा जमा होते रहता है और वह कचरा इतना जादा हो जाता है की डीजल फ़िल्टर चोक हो जाता है जिसके कारण कार चलते चलते बंद हो जाती है

क्युकी डीजल फ़िल्टर जहाँ से फ्यूल की सप्लाई करवाता है उसमे कचरा चला जाता है और फ्यूल रुक जाता है और जब कार बंद हो जाती है तो कचरा हट जाता है और कार फिरसे स्टार्ट हो जाती है

(2) . फ्यूल पाइप के फट जाने के कारण

Swift Vdi कार में starting problem होने का दूसरा कारण है फ्यूल की सप्लाई का मेन पाइप में हल्का सा छेद हो जाना या फट जाना एक बात हमेशा ध्यान रखना की अगर फ्यूल की सप्लाई का मेन पाइप फट जाता है तो कार में starting problem होगी

कार स्टार्ट होगी कुछ समय बाद बंद हो जाएगी चलते चलते झटके मारेगी फ्यूल की खपत बढ़ जाएगी इसलिए कार में starting problem होने के यह सबसे बड़ा दूसरा कारण होता है

जब फ्यूल की सप्लाई करने वाले मेन पाइप में हल्का सा छेद हो जाता है तो उस कारण पाइप में एयर बने लगती है जिसके कारण कई बार फ्यूल की सप्लाई रुक जाती है और कई बार फ्यूल की सप्लाई होने लगती है

जिसके कारण कार जब तक चलती है जब तक पाइप में फ्यूल की मात्रा रहती है अगर गलती से हलकी एयर भी पाइप में जाती है तो फ्यूल की सप्लाई रुक जाती है और स्टार्ट नहीं होती है

(3) . फ्यूल मोटर खराब होने के कारण

तीसरा कारण होता है Swift Vdi कार के स्टार्ट ना होने का या starting problem होने का वह है फ्यूल मोटर का खराब हो जाना या कुछ समय बाद काम करने लगना

एक बात ध्यान रखना अगर आप सोच रहे है की मोटर खराब होने पर काम नहीं करती है तो यह आपकी गलत फेमि होती है क्युकी कुछ मोटर खराब हो जाती है परन्तु काम करती है फ्यूल की सप्लाई कम होती है

पहला जब मोटर खराब होती है तो पूरी तरह खराब हो जाती है और बंद हो जाती है और जब हम फ्यूल की सप्लाई को चेक करते है तो फ्यूल की सप्लाई बंद हो जाती है जिसे हमें पका पता चल जाता है मोटर खराब हो गई है

परन्तु कुछ कार में समस्या होती है मोटर तो काम करती है परन्तु फ्यूल की सप्लाई कम कर देती है जिसे कार में starting problem आती है क्युकी जब हम फ्यूल की सप्लाई चेक करते है तो फ्यूल आगे आता है

जिसके कारण हमें कुछ समझ में नहीं आता है और हम और कुछ चेक करने लग जाते है इसलिए एक बार फ्यूल मोटर को चेक करे क्युकी फ्यूल मोटर के कारण भी यह समस्या होती है

(4) . फ्यूल मोटर के फ़िल्टर का चोक हो जाना

एक सबसे बड़ा कारण है Swift Vdi starting problem होने का फ्यूल मोटर के निचे लगा फ़िल्टर चोक हो जाना या बंद हो जाना जिसके कारण starting problem होती है

फ्यूल मोटर के निचे एक फ़िल्टर लगा होता है जब मोटर काम करती है तो फ्यूल खिचती है और फ्यूल फ़िल्टर इस मोटर में जाने वाले फ्यूल के कचरे को रोक लेती है और आगे नहीं जाने देती है

और अगर थोडा बहुत कचरा चला जाता है तो डीजल फ़िल्टर में रुक जाता है पतन्तु जब फ्यूल मोटर में लगा फ़िल्टर चोक हो जाता है और जाम हो जाता है तो फ्यूल की सप्लाई रुक जाती है

परन्तु फ्यूल मोटर में लगा यह फ़िल्टर इतना चोक नहीं होता है की फ्यूल की सप्लाई को पूरी तरह रोक दे जिसके कारण फ्यूल की सप्लाई कम हो जाती है जब हम स्विच को बार बार ऑन करते है तो पाइप में फ्यूल आ जाता है

परन्तु जैस ही कार स्टार्ट कर देते है तो कुछ समय बाद कार बंद हो जाती है क्युकी फ्यूल पाइप से ख़त्म हो जता है और फ्यूल की कम सप्लाई होती है कचरा होने के कारण और जब पाइप भर जाता है फिरसे तो कार स्टार्ट हो जाती है

(5) . टैंक में पानी होने के कारण

एक कारण है Swift Vdi कार में starting problem होने का वह है फ्यूल टैंक में पानी का आ जाना कई बार जब आप डीजल या पेट्रोल डलवाते है तो उसमे पानी भी चला जाता है जिसके कारण कार चलते चलते बंद हो जाती है

इंजन में फ्यूल और एयर का mixture होता है जिसके कारण कार स्टार्ट होती है और जैसा की आपको पता है पानी इंजन में नहीं जलता है अगर फ्यूल और एयर के साथ इंजन में पानी जाएगा तो फ्यूल तो जल जाएगा परन्तु पानी नहीं

जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होगी और चलते चलते बंद हो जाएगी इसके अलावा भी अगर पानी फ्यूल की सप्लाई में लगे सेंसर में चला जाता है तो कार बंद हो जाती है और signal ecm तक नहीं जा पाता है

ध्यान देने वाली बात

यह पांच कारण है जिसके कारण Swift Vdi कार में starting problem होती है अगर आपकी कार में यही समस्या हो रही है तो आप किसी भी सेंसर को बदलने से पहले एक बार फ्यूल की सप्लाई को चेक करे साथ ही टैंक की मोटर और फ़िल्टर को जांच ले अब बात करते है की सर्विस के कारण क्यों आती है स्टार्टिंग में समस्या

सर्विस समय पर न होने के कारण swift vdi starting problem

किसी भी कार को लम्बे समय तक चलाने के लिए जरुरी है की उस कार की समय पर सर्विस करवाए क्युकी सर्विस आपकी पूरी कार को मेंटेन रखती है परन्तु कुछ लोग समय पर सर्विस नहीं करवाते है जिसके कारण starting problem होती है जानिए कैसे

(1) . कार में हार्ड स्टार्टिंग हो जाना

सर्विस समय पर ना करवाने के कारण कार में हार्ड स्टार्टिंग की समस्या उत्पन होती है बहुत से लोगो को कहना होता है की जब हम कार को स्टार्ट करते है तो बहुत देर बाद कार स्टार्ट होती है या लम्बी स्टार्ट होती है

यह समस्या होती है सर्विस ना कराने के कारण इंजन को स्टार्ट होने के लिए जरुरी है फ्यूल और एयर के सही mixture की सभी कंपनी अपनी कार के इंजन में जाने वाले फ्यूल और एयर को फिक्स रखती है

अगर किसी कारण फ्यूल या एयर इंजन में जादा जाने लगती है तो कार में हार्ड स्टार्टिंग की समस्या होती है और एयर या फ्यूल इंजन में तब जाता है जब एयर फ़िल्टर चोक हो गया है

जब हम सर्विस नहीं करवाते है तो एयर फ़िल्टर गन्दा होते रहता है जिसके कारण इंजन में एयर के साथ साथ मिटी के कण भी जाते है और वह मिटी इंजन में जाती है और इंजन आयल को खराब करती है

इसी के साथ इंजन को फ्रेश एयर ना मिलने के कारण इंजन में हार्ड स्टार्टिंग की समस्या होती है हार्ड स्टार्टिंग को ख़त्म करने के लिए ecm फ्यूल की सप्लाई को बड़ा देता है जिसे फ्यूल की खपत भी जादा होती है

(2) . कार का बार बार बंद हो जाना

यह समस्या कार का बार बार बंद होना यह भी सर्विस समय पर ना होने के कारण होती है क्युकी सर्विस के समय डीजल फ़िल्टर को बदला जाता है परन्तु जब आप सर्विस समय पर नहीं करवाते है

तो डीजल फ़िल्टर चोक होते रहता है और इतना जादा चोक हो जाता है की बार बार फ्यूल की सप्लाई को रोकता है जिसके कारण कार चलते चलते बंद होती है और साथ ही झटके की समस्या होती है

जब Swift Vdi कार में फ्यूल से जुडी कोई समस्या उत्पन होती है तो कार को स्कैन करने पर आपको जादातर p0089 फोल्ट कोड देखने को मिलता है जो हमें संकेत देता है की फ्यूल की सप्लाई में समस्या है

सर्विस समय पर न करवाने से swift vdi में क्या नुकसान होते है

अगर आप समय पर सर्विस नहीं करवाते है तो आपको कार में अलग अलग समस्या देखने को मिलेगी और बहुत सा नुक्सान भी होगा जानिए

(1) . इंजन आयल का खराब हो जाना

(2) . माइलेज का कम हो जाना

(3) . pickup का कम होना

(4) . इंजन से साउंड की समस्या होना

(5) . हार्ड स्टार्टिंग की समस्या होना

(6) . कार का चलते चलते बंद हो जाना

क्या समस्या थी swift vdi कार में

जैसे की हमने आपको उपर कुछ कारण दिए है फ्यूल के जिसके कारण कार स्टार्ट नहीं होती है या बंद हो जाती है इस Swift Vdi कार में भी उनमे से ही एक समस्या थी

वह समस्या थी फ्यूल मोटर के फ़िल्टर में कचरा चिपक गया था जिसके कारण कार चलती थी और कुछ किलोमीटर के बाद बंद हो जाती थी और कुछ समय बाद स्टार्ट हो जाती थी

आपको हम बता दे की अगर आपकी कार में फ्यूल की सप्लाई के कारण कोई स्टार्टिंग समस्या है तो उपर दिए हुए पांच कारण में से एक कारण होता है इसके अलावा कभी कभी fuel rail preassure sensor  और drvi sensor में समस्या हो जाती है

इसलिए एक बार सेंसर को बदलने से पहले कार को स्कैन करवाए अगर कार में फ्यूल से जुड़ा कोई फोल्ट कोड आता है तो उपर दिए हुए पांच कारणों को चेक करे उसके बाद ही सेंसर बदले

कार स्टार्ट न होने पर सबसे पहले क्या करे

अगर आपकी swift vdi बंद हो जाती है तो आपको सबसे पहले कार के मीटर में आने वाली सभी warning light लाइट को अछे से चेक करना है कोई blink तो नहीं कर रही है या नहीं आ रही हो

उसके बाद आप फ्यूल की सप्लाई को एक बार चेक करो आ रही है या नहीं अगर फ्यूल आ रहा है तो आप तुरंत किसी मकेनिक से सम्पर्क करे और उसे अपनी कार को स्कैन करवाए और फाल्ट कोड के अनुसार कार्य करवाए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको Swift Vdi starting problem के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी , जब भी आपकी कार बंद हो तो आप सबसे पहले फ्यूल की सप्लाई को चेक करे उसके बाद कार को स्कैन करवाए , अगर आपको स्टार्टिंग से जुडी कोई समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके | 

related topic 

P0191 fuel rail pressure SENSOR क्या है इसको कैसे बदल सकते है

signs fuel filter is bad-फ्यूल फ़िल्टर खराब होने पर क्यों बदलना चाहिए और क्या है फ्यूल फ़िल्टर खराब होने के लक्षण

swift car mileage और swift car mileage petrol | mileage of swift car in india

Hyundai starting problems and solution क्यों होती है कार 40 किलोमीटर पर बंद जानिये

santro xing not start problem | इस तरीके से करे santro xing car को स्टार्ट

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . कितने किलोमीटर पर डीजल कार की सर्विस करवाए ?

ans . अगर आपके पास डीजल कार है और आप सोच रहे है की कितने किलोमीटर पर सर्विस करवाए तो आप अपनी डीजल कार की सर्विस 8000 से लेकर 10 , 000 के बीच करवा ले इसे आपकी कार में कोई समस्या नहीं होगी |

Q . डीजल कार की सर्विस पर क्या क्या बदलवाना चाहिए ?

ans . डीजल कार की सर्विस समय पर करवाना बहुत जादा जरुरी होता है जानिए क्या क्या बदले , इंजन आयल , आयल फ़िल्टर , एयर फ़िल्टर , कूलैंट , डीजल फ़िल्टर , ac फ़िल्टर |

Q . फ्यूल मोटर खराब क्यों होती है

ans . फ्यूल मोटर खराब होने का भी एक कारण होता है जब आप कम फ्यूल में कार को चलाते रहते हो जिसके कारण फ्यूल मोटर पर अधिक जोर पड़ता है और फ्यूल मोटर खराब होती है |

Q . क्या फ्यूल के वापसी पाइप फटने के कारण भी स्टार्टिंग की समस्या होती है ?

ans . नहीं एसा नहीं होता है क्युकी फ्यूल की सप्लाई के वापसी पाइप का काम है इंजन से बचे हुए फ्यूल को टैंक में वापिस भेजना परन्तु इस पाइप के फटने के बाद आपको सिर्फ फ्यूल की खपत जादा होगी क्युकी फ्यूल लिक होगा और निचे होगा |

Q . सर्विस के समय कोनसा इंजन आयल डलवाए ?

ans . अगर आप चाहते है की आपकी कार अछि चले और अछि माइलेज दे तो आप सर्विस के समय कैस्ट्रोल या मोबिल का इंजन आयल अपनी डीजल कार में डलवाए यह दोनों ही इंजन आयल अछे है |