आज हम आपको how to remove fuel filter i 20 petrol के बारे में बताएगे सभी कार में fuel filter लगा होता है और इस fuel filter का प्रमुख कार्य है फ्यूल टैंक से इंजन तक जाने वाले फ्यूल को साफ़ करके भेजना ताकि इंजेक्टर चोक ना हो
fuel filter सभी कार में अलग अलग जगह पर लगा होता है परन्तु fuel filter का काम एक ही होता है जादातर fuel filter फ्यूल टैंक के निचे लगा होता है
परन्तु i 20 पेट्रोल कार में fuel filter फ्यूल पंप के अन्दर ही लगा होता है , fuel filter , fuel motor , fuel gauge तीनो एक साथ ही लगी होती है
और तीनो अपना कार्य अलग अलग प्रकार से करती है यह तीनो एक साथ लगे होने के कारण भी फ्यूल टैंक में अलग अलग प्रकार से काम करती है जानते है इन तीनो के कार्य
fuel motor का क्या काम है
fuel motor सभी कार में फ्यूल टैंक में ही लगी होती है fuel motor का मुख्या कार्य है fuel को इंजन तक पहुचाना ताकि कार स्टार्ट हो सके यह key ऑन करते ही काम करने लगती है
जब हम कार को स्टार्ट करने के लिए key को ऑन करते है तो कार में लगा ecm fuel motor को signal भेजता है और fuel motor ऑन हो जाती है और फ्यूल की सप्लाई होने लगती है
fuel gauge का क्या काम है
fuel gauge का मुख्या कार्य होता है fuel की मात्रा को बताना , हमारी कार के फ्यूल टैंक में जितनी मात्रा में फ्यूल होता है fuel gauge हमें उस फ्यूल की मात्रा को बताती है fuel gauge हमारी कार की डैशबोर्ड मीटर में लगी सुई के साथ जुडी होती है
fuel gauge में एक गोल अकार की प्लास्टिक होती है जितना हम फ्यूल टैंक में फ्यूल डलवाते है यह प्लास्टिक उपर आते जाती है जहा तक फ्यूल होता है और मीटर में लगी सुई भी उसी हिसाब से उपर आती है जितना टैंक में फ्यूल होता है
fuel filter का क्या काम है
fuel filter का मुख्या कार्य है फ्यूल की सप्लाई को साफ़ करके इंजन तक भेजना मतलब अगर आपकी कार के फ्यूल टैंक में फ्यूल के साथ कचरा होगा तो जब आप कार को स्टार्ट करोगे
तो वह कचरा fuel filter में रुक जाएगा और fuel filter उस कचरे को रोकर आगे इंजन तक साफ़ फ्यूल की सप्लाई को करेगा यह fuel filter का काम करता है , और अगर fuel filter चोक हो जाता है तो फ्यूल की सप्लाई सही नहीं हो पाएगी
how to remove fuel filter i 20 petrol
आपने उपर जान ही लिया है की यह तीनो एक साथ रहकर भी अलग अलग प्रकार से काम करती है परन्तु बहुत से लोगो का कहना होता है की अगर फ्यूल फ़िल्टर चोक हो जाए तो क्या होगा
हम आपको बता दे की अगर fuel filter चोक हो जाता है तो इंजन तक फ्यूल की सही सप्लाई नहीं होगी और कार में अनेक प्रकार की समस्या उत्पन होगी जो आपके कार की लिए सही नहीं है
अब आप सोचोगे की fuel filter को कैसे बदले आमतोर पर देखा गया है की fuel filter को बदलना आसान है परन्तु hyundai i 20 में fuel filter को बदलना थोडा मुश्किल होता है
इसलिए आज हम आपको बताएगे की hyundai i 20 कार के fuel filter को कैसे बदल सकते है आसानी से ,और इसे आपको क्या फायदा होगा आइये जानते है
fuel filter को कैसे खोले
step . 1
आपको सबसे पहले कार की बैटरी के टर्मिनल को खोल देना है और कार के key को बाहर निकाल लेना है उसके बाद आपको फ्यूज बॉक्स में से फ्यूल मोटर की realy को बाहर निकाल देना है
उसके बाद आपको अपनी कार की पीछे वाली सिट को खोलना है सिट खोने के लिए आपको दो खीचने वाले कपडे के हुक मिलेगे उसे खीचकर सिट को खोल देना है
step . 2
उसके बाद आपको उपर के काले रंग का कवर देखने को मिलेगा उस कवर पर बांड लगी होती है आपको उस कवर को आराम से खीचना है और और बांड को निकाल देना है
जब आप कवर को निकाल देंगे तो आपको फ्यूल पंप देखने को मिलेगा उसके बाद आपको बहार से फ्यूल पंप को साफ़ करना है और फ्यूल पंप में लगे connecter को निकालना है इस connecter को निकालने के लिए जबरदस्ती ना करे
step . 3
आपको पेचकस लेना है और इस connecter में लगे लॉक को पीछे की तरफ दबाना है इसे फ्यूल पंप का connecter निकल जाएगा उसके बाद आपको फ्यूल पंप के पाइप को निकालना है उसमे भी लॉक लगे होते है आपको लॉक को दबाकर पाइप को निकाल लेना है
पाइप और connecter को निकाल देने के बाद आपको आठ नंबर के बोल्ड देखने को मिलेगे आपको उन सभी बोल्ड को खोलना है और अछे से साइड में रख लेना है बोल्ड खुलने के बाद एक लोहे की प्लेट देखने को मिलेगी उसको भी निकाल लेना है
step . 4
लोहे की प्लेट निकाल देने के बाद आपको फ्यूल पंप को बाहर निकाल लेना है ध्यान रहे की फ्यूल पंप को सावधानी से निकाले क्युकी फ्यूल पंप के निचे fuel gauge होती है
उसके बाद आपको फ्यूल पंप को बाहर निकाल देना है और उसमे जितना फ्यूल होगा उसे टैंक में ही खाली कर दे और फ्यूल पंप को साफ़ जगह पर रखे ध्यान रहे उस जगह पर गंद ना हो
step . 5
उसके बाद आपको fuel gauge को फ्यूल पंप से अलग करना है उसके लिए आपको सबसे पहले fuel gauge की वायर को निकालना है और gauge में लगे लॉक को पेचकस से दबाना है और gauge को निकाल लेना है
उसके बाद आपको gauge को साइड में रखना है उसके बाद आपको fuel motor के connecter को निकालना है उसके बाद आपको फ्यूल पंप में लॉक देखने को मिलेग यह लॉक फ्यूल पंप के निचे वाले कवर के होते है
step . 6
आपको इस कवर को खोलने के लिए इन सभी लॉक को पेचकस की मदत से पीछे की तरफ करना है और कवर को निचे की तरफ खीचना है और बाहर निकाल लेना है और साइड में रख लेना है
उसके बाद आपके पास fuel motor और fuel filter ही रहेगा आपको fuel motor से fuel filter को अलग करना पड़ेगा उसके लिए आपको लॉक को बाहर की तरफ करना होगा और fuel filter को निचे खीचना है इसे फ्यूल फ़िल्टर बाहर आ जाएगा
step . 7
उसके बाद आपको इन सभी को अछे से साफ़ करना है और नए fuel filter को लगाना है और अछे से चेक कर लेना है सही से लगा है या नहीं ध्यान रहे जल्द बाजी ना करे इसे फ्यूल पंप टूट सकता है
fuel filter बदलने से क्या फायदा होता है
fuel filter बदलने से आपको बहुत से फायदे होते है वह आपको निचे देखने को मिल जाएगे आइये जानते है fuel filter को बदलने के फायदे –
(1) . माइलेज जादा हो जाएगी
अगर आप अपनी कार का फ्यूल फ़िल्टर बदलवा लेते है तो आपको माइलेज कम होने की समस्या से छुट्कारा मिलेगा क्युकी जब फ्यूल फ़िल्टर चोक होता है तो कार में मिसिंग की समस्या उत्पन हो जाती है
जिसके कारण फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाती है जब हम फ्यूल फ़िल्टर बदलवा देते है तो फ्यूल सही मात्रा में जाता है जिसके कारण मिसिंग की समस्या नहीं होती और माइलेज भी बढ़ जाती है
(2) . pickup और मिसिंग की समस्या ख़त्म हो जाएगी
देखा जाता है की जब fuel filter चोक होता है तो pickup कम हो जाती है क्युकी इंजन को सही प्रकार से कार्य करने के लिए फ्यूल की जरूरत होती है
जब इंजन को फ्यूल सही नहीं मिल पाता है तो इंजन में कम्बशन सही नहीं हो पाता है जिसे pickup कम होती है और जब fuel filter बदल देते है तो इंजन को सही मात्रा में फ्यूल मिलता है और pickup भी सही बनी रहती है
(3) . कार आसानी से स्टार्ट हो जाएगी
जितना फ्यूल फ़िल्टर साफ़ होगा उतनी ही आसानी से कार स्टार्ट होगी और समस्या उत्पन नहीं करेगी फ्यूल फ़िल्टर चोक होते ही इंजन में फ्यूल नहीं जाता है जिसके कारण कार स्टार्ट होने में समस्या उत्पन करती है अगर आप fuel filter को बदलवा लेते हो तो स्टार्टिंग की समस्या सही हो जाएगी
(4) . इंजेक्टर चोक नहीं होगे
कार के सबसे जादा इंजेक्टर चोक fuel filter के चोक होने के कारण होते है जब fuel filter जादा चोक हो जाता है तो व्ही कचरा fuel filter में से इंजेक्टर तक पहुच जाता है जिसके कारण इंजेक्टर चोक हो जाते है
अगर आप समय पर फ्यूल फ़िल्टर को बदलवा देते है तो आपको इंजेक्टर चोक होने की समस्या नहीं होगी और कार की starting में भी जल्दी से समस्या नहीं आएगी इसलिए समय पर fuel filter को बदलवाए
निष्कर्ष
आशा करते है की आपको how to remove fuel filter i 20 petrol के बारे में पता चल गया होगा और अब आपको इसे जुडी कोई समस्या नहीं होगी अगर आपको fuel filter से जुडी कोई समस्या है तो comment करे हम आपकी मदत करेगे
related topic
ford figo setting light blink problem | setting light blink करने के 6 मुख्या कारण
स्विफ्ट कार इंजेक्टर में सप्लाई की समस्या
जानिए कुछ सवालों के जवाब
Q . Where is the fuel filter located in a Hyundai i20?
ans . hyundai i 20 में fuel filter fuel pump में ही लगा होता है और यह fuel pump fuel टैंक में लगा होता है इसी के साथ फ्यूल मोटर और फ्यूल gauge लगी होती हैं |
Q . How do I remove petrol from my Hyundai i20?
ans . . आपको i 20 से पेट्रोल निकालने के लिए इंजन में लगे पेट्रोल पाइप को खोलना होगा उस पाइप में 10 नंबर के कट लगे होते है उसके बाद आपको उस पाइप को किसी बोतल में डालना होगा और key को बार बार ऑन और ओफ करते रहना है जब तक फ्यूल अछि तरह नहीं निकल जाता है |