Table of Contents

fuel injector control module performance code क्या है यह जाना आपके लिए बहुत जादा आवश्यक है अगर आपके पास कार है क्युकी अगर आपकी कार में यह p0611 कोड आता है तो आपको समस्या हो सकती है

p0611 कोड के आगे आपको fuel injector control module performance देखने को मिलेगा आपको यह पढकर ही पता चल रहा होगा की यह p0611 कोड ecm से जुड़ा है

यह कोड किसी भी कार मे आ जाता है और कार स्टार्ट होने में समस्या उत्पन होने लगती है आज हम आपको p0611 कोड के बारे में पूरी जानकारी देंगे क्या है यह p0611 कोड और इसको कैसे चेक कर सकते है

कार का नाम

verna old modal , verna new modal , etc

कार में क्या समस्या हुई

कार के मालिक का कहना है की उसने कार को वोश करवाया और कुछ समय कार चलाने के बाद उसने कार को बंद कर दिया और जब कुछ समय बाद कार को स्टार्ट किया तो कार स्टार्ट तो हो रही थी परन्तु कुछ ही सेकंड के बाद कार बंद हो जाती थी उसके बाद बहुत देर बाद स्टार्ट होती और फिर कुछ सेकंड बाद कार बंद हो जाती थी

fault code क्या क्या आया

जब कार को स्कैन किया गया तो फोल्ट कोड आया p0611 और यह कोड clear भी नही हो रहा था अब बात करते है की क्या है यह कोड और क्या कारण लक्ष्ण और कैसे सही कर सकते है इस कोड को जिसे कार स्टार्ट हो सके

p0611 fuel injector control module performance code क्या है

p0611 fuel injector control module performance

p0611 कोड fuel injector control module performance का होता है और यह कोड आपकी कार में तब आता है जब आपकी कार के ecm में समस्या हो जाती है

या फिर अगर किसी कारण ecm में पानी लग जाता है तो यह  p0611 कोड fuel injector control module performance देखने को मिल जाता है

p0611 code का मतलब

p0611 कोड का मतलब है की आपके फ्यूल इंजेक्टर और ecm का आपस में signal टूट गया है और आपको उसे जुडी सभी चीजो को चेक करना है 

मतलब अगर ecm crank sensor से मिले signal को फ्यूल इंजेक्टर को नहीं भेजगा तो फ्यूल की सप्लाई नहीं होगी और कार स्टार्ट नहीं होगी इस p0611 कोड का यही मतलब है

अब ध्यान से समझिए हमारी crankshaft और camshaft में सेंसर लगे होते है और यह दोनों सेंसर पिस्टन की पोजीसन का पता करते है मतलब इंजन की टाइमिंग का

यह दोनों सेंसर पता करते है की कोनसे नंबर का पिस्टन उपर आ रहा है ताकि इंजेक्टर फ्यूल की सप्लाई कर सके जब यह सेंसर इंजन टाइमिंग का पता करते है

तो यह दोनों सेंसर ecm को signal भेज देते है ecm इस मिले signal को इंजेक्टर को सप्लाई करता है की पहले नंबर का पिस्टन उपर आ गया है और इंजेक्टर फ्यूल की सप्लाई कर देता है

परन्तु जब ecm और इंजेक्टर का signal टूट जाता है मतलब ecm जब इंजेक्टर को इंजन की टाइमिंग का signal नहीं भेज पाता है तो यह कोड p0611 कोड आता है

और जब इंजेक्टर को टाइमिंग का सिगनल नहीं मिल पाएगा तो इंजेक्टर फ्यूल की सप्लाई भी नहीं कर पाएगे और कार स्टार्ट होते ही बंद हो जाएगी  तो यह p0611 कोड का मतलब है

p0611 code के कारण

p0611 कोड आने के बहुत से कारण होते है जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे p0611 कोड आने के कारण इस प्रकार है

(1) . ecm की वायर का टूट जाना

p0611 कोड आने का एक सबसे बड़ा कारण होता है ecm की वायर का टूट जाना जिसके कारण यह समस्या आती है

अगर आपकी कार में p0611 कोड आ रहा है तो आप सबसे पहले ecm से जुडी वायर को चेक करे टूटी तो नहीं है

डैशबोर्ड के निचे भी चेक कर ले कुछ लोग p0611 कोड आने पर ecm को बदल देते है परन्तु समस्या व्ही रहती है इसलिए वायर को जरुर चेक करे

(2) . अर्थ वायर का टूट जाना

दूसरा और सबसे बड़ा कारण p0611 कोड आने का वह है ecm के अर्थ वायर का टूट जाना

ecm के पास अर्थ वायर लगी होती है अगर इस अर्थ वायर में डस्ट आ जाती है या टूट जाती है तो ecm को अर्थ नहीं मिल पाता है जिसके कारण यह समस्या आती है

देखा गया है की इंजन में भी अर्थ लगे होते है अगर यह अर्थ टूट जाता है तो बहुत सी कार में आगे फ्यूल की सप्लाई नहीं होती है और कार स्टार्ट नहीं होती है इसलिए सभी अर्थ को चेक करे

(3) . ecm के connector का खुल जाना

किसी भी कार में फोल्ट आने का एक सबसे बड़ा कारण होता connector  का खराब होना किसी भी सेंसर को वायरिंग से जुड़ने के लिए connector की जरूरत होती है

जब यह connector खराब हो जाता है या ढीला हो जाता है या इसमें डस्ट आ जाती है तो signal सही प्रकार से पास नहीं हो पाता है और समस्या आती है

अगर p0611 कोड आता है तो आप ecm के connector को चेक करे उसम डस्ट ना हो या वह ढीला ना हो अगर एसा होगा तो भी यही समस्या होगी

(4) . ecm का ही खराब होना

p0611 कोड के आने का कारण हो सकता है की आपकी कार का ecm ही खराब हो गया हो

क्युकी कई बार ecm में समस्या आ जाती है ecm के अन्दर एक चिप लगी होती है जिसमे पूरा डाटा होता है अगर किसी कारण उसमे समस्या आ जाती है

तो ecm से सभी सेंसर का signal टूट जाता है और ecm किसी भी सेंसर से signal प्राप्त नहीं कर पाएगा और न ही फ्यूल इंजेक्टर को Signal भेज पाएगा और p0611 कोड की समस्या आएगी 

(5) . ecm में पानी का लगना

आज के समय में सबसे जादा ecm पानी लगने के कारण ही खराब होते है और p0611 जैसे कोड की समस्या होती है

क्युकी लोगो को पता ही नहीं है ecm क्या है और कैसे काम करता है ecm इंजन के पास ही लगा होता है और जब आप अपनी कार को साफ़ करवाते हो तो आप इंजन में भी पानी मरवा देते हो

जिसके कारण पानी ecm में भी लग जाता है और ecm शोर्ट हो जाता है और कुछ समय बाद कार स्टार्ट तो होती है तो बंद हो जाती है या फिर बिलकुल ही स्टार्ट होती ही नहीं है

p0611 code के लक्ष्ण

p0611  कोड आने के बाद आपकी कार में समस्या उत्पन हो जाती है जिसके कारण कुछ लक्ष्ण भी दिखाई देते है वह लक्ष्ण इस प्रकार है जानिए –

(1) . चेक इंजन लाइट का ऑन हो जाना

आपको p0611 कोड आने पर आपको जो सबसे पहला लक्ष्ण देखने को मिलता है वह है चेक इंजन लाइट का ऑन हो जाना

इंजन में बहुत से सेंसर लगे होते है और जब इनमे समस्या होती है तो मीटर में चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है यह एक वार्निंग लाइट होती है

जो हमें बताती है की कार के किसी न किसी सेंसर में समस्या हो गई है और हमें वह समस्या चेक करनी है इसलिए सेंसर या ecm में समस्या होते ही चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है

(2) . कार को स्टार्ट करते ही कुछ सेकंड में बंद हो जाना

p0611 कोड के आने के बाद आपको जो दूसरा लक्ष्ण देखने को मिलता है वह है कार का स्टार्ट होते ही बंद हो जाना

अगर किसी कार में p0611 कोड की समस्या होती है तो वह कार स्टार्ट होते ही कुछ सेकंड स्टार्ट रहेगी और बंद हो जाएगी

उसके बाद बहुत लम्बा सेल्फ लेती है और स्टार्ट होती है परन्तु कुछ ही सेकंड बाद फिर बंद हो जाती है यह एक सबसे बड़ा लक्ष्ण होता है इस कोड के आने का

(3) . कार में चलते समय झटके मारने की समस्या होना

p0611 कोड आने का एक लक्ष्ण है की कार चलाते समय आपको झटके की समस्या दिखाई देगी

क्युकी जब आपकी कार के ecm में समस्या आती है तो ecm सही प्रकार से signal प्राप्त नहीं कर पाता है जिसके कारण सही signal ना मिलने के कारण

फ्यूल की सप्लाई में भी कट लगता है जिसके कारण झटके की समस्या होती है कार में और p0611 कोड आता है

(4) . माइलेज कम हो जाती है

आपकी कार में p0611 कोड आने के बाद आप ध्यान से चेक करना आपको माइलेज कम होने की समस्या होगी

क्युकी फ्यूल की सप्लाई ठीक से ना होने के कारण और कार में झटके की समस्या होने के कारण इंजन में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है जिसके कारण माइलेज कम हो जाती है

(5) . pickup का कम होना

एक लक्ष्ण आपको और दिखाई देगा p0611 कोड आने के बाद और वह लक्ष्ण है pickup का कम हो जाना

जब आप कार स्टार्ट करते हो तो रेस पेडल अछे से काम नहीं करता है रेस देते ही कार बंद हो जाती है या फिर कार उस स्पीड में नहीं चल पाती है और बंद हो जाती है

p0611 code को कैसे ठीक कर सकते है

आप आसानी से p0611 कोड को ठीक कर सकते है जानिए किस प्रकार से p0611 कोड को आपको चेक करना है –

(1) . कार को स्कैन करे फोल्ट का पता करे

सबसे पहले अगर आपकी कार में चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है तो आपको सबसे पहले कार को स्कैन करना है अगर p0611 कोड आता है

तो इस कोड की आपको या तो फोटो ले लेनी है या लिख लेना है उसके बाद आपको इस कोड को क्लियर करना है और कार को एक बार स्टार्ट करना है अगर कार ठीक हो जाती है तो ठीक है

अगर कार स्टार्ट करने पर p0611 कोड दोबारा आ जाता है तो आपको एक बार डाटा स्ट्रीम में चेक करना है और फोल्ट को देखना है कहाँ हो सकता है

अगर फोल्ट रहता है फिर आपको इस कोड के अनुसार बताए गए सभी चीजो को चेक करना है , जो आपको चेक करना है वह आपको निचे पता चल जाएगा

(2) . ecm को बाहर से एक बार चेक करे

फोल्ट का पता चलने के बाद आपको ecm को बाहर से ही चेक करना है ecm में कोई समस्या तो नहीं है वायर तो कही से टूटी नहीं है या ecm में पानी ना लगा हो

अगर आपको लगता है की ecm सही तरीके से लगा है और ecm में आपको कोई समस्या नहीं लगती है बाहर से देखने में तो आपको आगे चेक करना है

(3) . ecm के connector को खोलकर साफ़ करे

ecm को बाहर से चेक करने के बाद आपको ecm के connector को चेक करना है टुटा तो नहीं है या फिर connector ढीला तो नहीं है क्युकी अगर connector ढीला होगा तो

p0611 fuel injector control module performance कोड आपको देखने को मिलेगा और फोल्ट भी connector में ही है चेक करे ecm के connector में डस्ट ना लगी हो

(4) . इंजन और ecm के अर्थ को चेक करे

ecm के connector को चेक करने के बाद आपको चेक करना है अर्थ वायर को जिसे ग्राउंड भी कहते है यह अर्थ वायर हमारे इंजन को स्टार्ट करने में बहुत जादा मत्वपूर्ण होती है

p0611 कोड आने का एक कारण यह अर्थ वायर होती है यह अर्थ वायर ecm में लगी होती है और इंजन में भी एक अर्थ लगा होता है

अगर इन दोनों अर्थ में डस्ट लगी होगी या टूटी होगी तो कार स्टार्ट नहीं होगी और p0611 कोड की समस्या होती है इसलिए आपको यह दोनों अर्थ वायर को चेक करना है

(5) . ecm को खोलकर चेक करे पानी तो नहीं है

लास्ट में आपको चेक करना है ecm को अन्दर से खोलकर ecm में पानी ना लगा हो या फिर ecm में लगी वह चिप खराब ना हो गई हो उसके लिए आप ecm को चेक कर सकते है

अगर आपको लगता है की ecm में पानी है तो इसका मतलब है ecm में ही समस्या है और इसी कारण p0611 कोड आपको देखने को मिल रहा है

इस कोड मको ठीक करने के लिए आपको ecm को बदलना पड़ेगा या इसी ecm को ठीक करवाना पड़ेगा तभी आपकी कार में से यह समस्या ठीक हो सकती है

p0611 code आने पर आप क्या गलती करते हो

देखा गया है की जब भी p0611 कोड किसी कार में आता है तो आप बहुत बड़ी गलती करते हो p0611 कोड को चेक करने में

अगर आपकी कार में p0611 कोड आता है तो आप सीधा ecm को बदल देते हो परन्तु कोड क्लियर नहीं होता है

क्युकी समस्या तो कही और होती है परन्तु समस्या ecm से ही जुडी होती है , p0611 fuel injector control module performance फोल्ट्स कोड आने के बाद सीधा ecm को बदल देना आपकी सबसे बड़ी गलती होती है

p0611 कोड अगर आपको यह कोड देखने को मिलता है तो आप ecm को बदलने से पहले वायर , connector , अर्थ , सभी चीजो को चेक करे अगर यह ठीक है तब ecm को बदलकर चेक करे

p0611 code fix होने पर क्या करे

p0611 कोड अगर फिक्स हो जाता है तो यह बहुत समस्या की बात हो जाती है और इस कोड के फिक्स होने पर कुछ समझ भी नहीं आता है

अगर आपने p0611 कोड के आने पर सब कुछ चेक कर लिया है तो आपको बिना कुछ सोचे समझे ecm को बदल देना है

और ecm को बदलने से पहले एक बार वायर को चेक कर लेना है कही वायर में पानी ना लगा हो क्युकी अगर वायर में पानी लगा होगा तो ecm खराब होने का खतरा बढ़ जाता है

p0611 code के बारे में उधारण से जानिए

p0611 कोड आखिर क्या है जिसे इतनी समस्या उत्पन होती है जानिए इस फोल्ट कोड के बारे में उधारण से

मान लीजिए आपके पास एक i 20 कार है जो पेट्रोल में है और आप उस कार को चला रहे है और आपने कार को कुछ दूर चलाकर रोक दी और कार बंद कर दी

उसके बाद जब आपने कार का स्टार्ट किया तो कार स्टार्ट नहीं हुई आपने बहुत से सेल्फ लगाए परन्तु कार स्टार्ट नहीं हुई अब आप क्या कर सकते है आप कार को स्कैन करवाएगे

और p0611 कोड देखने को मिलता है और इस कोड का सीधा मतलब होता है की ecm का फ्यूल की सप्लाई के साथ signal टूट गया है

अब आपको कैसे पता चलेगा की ecm ही खराब है उसके लिए आपको जादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपको अपने कार के मीटर में चेक करना है

की चेक इंजन लाइट और इमोबिलाइजर की लाइट आ रही है या नहीं अगर आपकी कार के मीटर में चेक इंजन लाइट आकर चली जा रही है और इम्बोलाइज़र की लाइट नहीं आ रही है

तो 100 % में से 80 % चांस होता है की ecm खराब हो गया है इसलिए अगर मीटर में चेक इंजन लाइट आकर बंद हो रही है और आपके पास i 20 पेट्रोल कार है तो ecm ही खराब है

और अगर ecm की लाइट और इमोबिलाइजर की लाइट आ रही है तो इसका मतलब है की फ्यूज , रिले , या अर्थ वायर में समस्या हो सकती है और आप इन सभी चीजो को चेक करे

ecm से जुडी कुछ समस्या

ecm में बहुत सी समस्या होती है और अलग अलग प्रकार से ecm की समस्या को देखा जाता है आज हम आपको कुछ ecm की समस्या के बारे में बताएगे जानिए –

(1) . ecm light का ब्लिंक करना

ecm लाइट का ब्लिंक करना यह समस्या बहुत सी कार में देखि गई है और इस समस्या के होने के कई कारण होते है कार में और इस समस्या में कार स्टार्ट नहीं होती है

जब भी हम key ऑन करते है तो चेक इंजन लाइट ब्लिंक करने लगती है कार स्टार्ट नहीं होती इस समस्या में ecm खराब होता है या हो सकता है वायरिंग में प्रॉब्लम है

(2) . कार का कुछ दूर चलते ही ecm की लाइट चली जाना

यह समस्या सबसे जादा आल्टो कार में देखि जाती है , जब आल्टो कार ठंडी होती है तो चेक इंजन लाइट ऑन रहती है और कार भी स्टार्ट हो जाती है

परन्तु अगर आल्टो कार को 20 या 25 किलोमीटर कार को चला लिया जाता है और इंजन भी गर्म हो जाता है तो ecm की लाइट गायब हो जाती है नहीं दिखाई देती है और कार स्टार्ट भी नहीं होती है

और जब इंजन ठंडा हो जाता है तो ecm की लाइट आ जाती है और कार भी स्टार्ट हो जाती है यह समस्या भी ecm के खराब होने पर होती है

(3) . ecm की लाइट का ऑन होकर साथ ही बंद हो जाना

यह समस्या हुंडई की कार में देखि जाती है जब आप key on करते है तो ecm की चेक इंजन लाइट आकर साथ ही बंद हो जाती है और कार स्टार्ट नही होती है

और जब ecm की लाइट बंद हो जाती है तो फ्यूल की सप्लाई भी रुक जाती है क्युकी फ्यूल मोटर को अर्थ ecm के द्वारा ही प्राप्त होता है और कार स्टार्ट होती है

अगर आपकी कार में यह समस्या हो तो 100 % आपकी कार का ecm ही खराब है आप कुछ और ना चेक करे और यह आपको मीटर में पता चल जाएगा

किन किन कार में p0611 code आता है

p0611 fuel injector control module performance ( swift diesel मैं volvo मैं volvo s60 मैं swift diesel मैं ertiga diesel मैं  isuzu मैं nissan navara मैं Nissan Micra मैं audi a4 मैं audi q5 मैं rord मैं ford fiesta 1.4 tdci मैं cruze मैं nissan मैं nissan qashqai मैं ford मैं maruti suzuki मैं suzuki grand vitar मैं suzuki मैं maruti swift मैं renault मैं Renault 1.5 dci मैं  nissan micra 1.5 dci मैं  Nissan np300 diesel मैं chevy equinox मैं  chevy traverse मैं chevrolet cruze मैं peugeot मैं opel मैं Tata मैं ashok Leyland मैं  ross-tech और mahindra . ) 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको p0611 fuel injector control module performance के बारे में पता चल गया होगा अगर आप p0611 कोड को समझते है तो आप इसे आसानी से ठीक कर पाओगे अगर फिर भी आपको कोई समस्या है तो आप कमेंट कर सकते है जिसे हम आपकी मदत कर सके | 

related topic 

p0180 fuel temperature sensor A circuit malfunction | फ्यूल TEMPERATURE SENSOR खराब होने पर क्या करे

p0087 code mahindra fuel rail system preassure too low कार का चलते चलते बंद हो जाना

P0089 fault code क्या है p0089 fuel pressure regulator problem

P0191 fuel rail pressure SENSOR क्या है इसको कैसे बदल सकते है

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . ecm की full from क्या है ?

ans . ecm की full from है engine control modul .

Q . ecm का क्या काम होता है ?

ans . ecm का मुख्या काम है इंजन में लगे सेंसर से siganl प्राप्त कर इंजन को फ्यूल की सप्लाई करवाना ताकि कार स्टार्ट हो सके |

Categorized in: