क्या आप जानते है कार पीसीवी वाल्व क्या है अगर नहीं तो जानते है इसके बारे में बहुत कम ही लोगो को पता होता है क्युकी यह एसा पार्ट है जो जल्दी से खराब नहीं होता है

परन्तु अगर यह छोटा सा पार्ट खराब हो जाता है तो आपकी कार में समस्या उत्पन कर सकता है इसलिए इसके बारे में आपको पता होना जरुरी होता है जो जरुरी है

आपने देखा होगा की आपकी कार में बहुत बार इंजन के सबसे उपर टेपट कवर से इंजन आयल लिक होता है और कई बार इंजन में लगी सील से इंजन आयल लिक होने लगता है

और आप इंजन आयल को लिक होने से रोकने के लिए सील को बदलवा देते हो और पैकिंग पर थ्री बांड लगा देते हो जिसके कारण कुछ समय के लिए आयल लिक होना रुक जाता है

परन्तु कार का पीसीवी वाल्व खराब होने के कारण कुछ समय के बाद फिरसे इंजन आयल लिक होने लगता है जो पीसीवी वाल्व के कारण होता है इसलिए आज हम आपको बताएगे की पीसीवी वाल्व के कारण एसा क्यों होता है

कार पीसीवी वाल्व क्या है

यह एक छोटा सा पलास्टिक का valve होता है लेकिन इसका बहुत बड़ा काम होता है जब इंजन के अन्दर कम्बशन होता है तो कुछ गैस क्रैंकेस में जाती है और गैस जाते जाते वहा पर बहुत preassure बन जाता है

और उन गैस को निकलने के लिए जगह नहीं मिलती  जिसके कारण इंजन में लगी जितनी भी आयल सील लगी होती है उनमे से आयल लीक करना सुरु कर देता है क्युकी जब वो गैस निकलती है तो आयल भी साथ में लेकर निकलती है इसलिए इंजन में पीसीवी वाल्व को लगाया जाता है

ये one वे valve होता है इसके अन्दर एक स्प्रिंग होता है जिसको हिलाने से कट कट की आवाज आती है ये one वे valve इसलिए होता है इसमें एक तरफ से हवा पास होती है दूसरी साइड से इसमें हवा पास नहीं होती है

ये आपके कार इंजन में लगा होता है cam cover में ये camshaft cover में इसलिए लगा होता है क्युकी जब इंजन काम करता है तो इंजन आयल camshaft cover तक आता है और उस आयल के साथ कुछ गैस भी आ जाती है

पीसीवी वाल्व से पहले लगा होता है आयल सप्रेटर यह सप्रेटर आयल को केच कर लेता है और जो गैस होती है उसको ये पीसीवी वाल्व के द्वारा intake manifold में बेझ देता है और ये गैस बर्न होकर इंजन में दोबारा इस्तेमाल हो जाती है

पीसीवी वाल्व जो होता है इसका काम यही है की ये इंजन की गैस को intake manifold में भेजता है जहा ये गैस बर्न होकर दोबारा इस्तेमाल हो जाती है 

खराब पीसीवी वाल्व से होने वाले नुकसान

पीसीवी वाल्व 2 तरीके से खराब होता है या तो ये बिलकुल बंद हो जाता है या फिर यह बिलकुल खुल जाता है मतलब या तो इसमें से बिलकुल भी हवा पास नहीं होगी या फिर दोनों तरफ से हवा पास होने लगेगी

अगर पीसीवी वाल्व बिलकुल खुल जाता है मतलब दोनों तरफ से हवा पास होने लगी तो इसमें गैस के साथ इंजन आयल intake manifold में जाना शुरू कर देगा अगर इंजन आयल intake manifold में जाना शुरू कर देगा तो आपकी कार का  इंजन आयल कम होगा बार बार

दूसरा आपकी कार में rough idling की समस्या शुरू हो जाएगी और तीसरा आपकी कार में misfiring होने लगेगी आपकी कार की पॉवर कम हो जाएगी

पीसीवी वाल्व बंद होने पर क्या होता है

अगर पीसीवी वाल्व बंद हो जाता है तो जो गैस हे वो बहार नहीं निकल पाती जिसके कारण वो गैस आयल सील में से निकलने लगती है और उन गैस के साथ इंजन आयल भी बाहर निकलने लगता है और पूरा इंजन के बहार आयल आयल हो जाता है

बहुत बार एसा होता है की आपके कार के साइलेंसर से सफ़ेद धुआँ भी निकलता है और आप सोचते हो की आपका इंजन खराब हो गया है एसा नहीं है कई बार जब पीसीवी वाल्व खराब होता है तो गैस के साथ इंजन आयल intake manifold में जाता है और वहा बर्न होकर साइलेंसर से धुएँ के रूप में निकलता है

आपको कार का pcv valve 2 साल में change कर देना चाहिए या साफ़ करवाते रहना चाहिए हर सर्विस में इसे कार में समस्या नहीं होगी

खराब पीसीवी वाल्व के लक्ष्ण

जैसा की हमने आपको बताया है की यह दो तरीके से खराब होता है या तो पीसीवी वाल्व बिलकुल बंद हो जाता है या यह पीसीवी वाल्व बिलकुल खुल जाता है एसे में आपको कुछ लक्ष्ण देखने को मिलते है आपकी कार में जो आपको निचे देखने को मिल जाएगे

(1) . चेक इंजन लाइट ऑन हो जाना

अगर आपकी कार का पीसीवी वाल्व खराब हो जाता है तो आपकी कार के मीटर में चेक इंजन ऑन हो जाती है जो हमें बताती है की आपकी कार में कोई समस्या उत्पन हुई है पीसीवी वाल्व खराब होने के कारण चेक इंजन लाइट ऑन हो जाती है

(2) . साउंड की समस्या होना

जिस कार का पीसीवी वाल्व खराब होता है उस कार के इंजन से आपको सिटी की आवाज सुनाई देगी इंजन से फुन्कारे की आवाज आने लगती है इसका मतलब है की पीसीवी वाल्व खराब है

(3) . इंजन आयल लिक की समस्या होना

पीसीवी वाल्व खराब होने के बाद एक लक्ष्ण जो देखने को मिलता है वह है इंजन आयल का लिक होना जब भी पीसीवी वाल्व खराब हो जाता है तो इंजन की सील और पैकिंग से इंजन आयल लिक होने लगता है

(4) . misfire की समस्या होना

कुछ कार में पीसीवी वाल्व खराब होने पर misfire की समस्या देखने को मिल जाती है misfire की समस्या सबसे जादा पेट्रोल कार में देखने को मिलती है इसलिए अगर misfire की समस्या है तो हो सकता है पीसीवी वाल्व खराब है उसे बदलवाए

(5) . स्पार्क प्लग में आयल का आना

स्पार्क प्लग में भी इंजन आयल आने की समस्या कुछ मामले में पीसीवी वाल्व के खराब होने से होती है कई बार देखा गया है की पीसीवी वाल्व खराब होने से स्पार्क प्लग में इंजन आयल आने लगता है

(6) . सफ़ेद धुएँ की समस्या होना

पीसीवी वाल्व के खराब होने से कई बार साइलेंसर से सफ़ेद धुएँ की समस्या उत्पन हो जाती है क्युकी इंजन आयल बर्न होकर साइलेंसर से बाहर निकलने लगता है

यह कुछ लक्ष्ण है जो पीसीवी वाल्व ख़राब होने के बाद दिखाई दे सकते है | 

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको कार का कार पीसीवी वाल्व क्या है इसके बारे में पता चल गया होगा वेसे तो यह बहुत छोटी समस्या है परन्तु इसके लक्ष्ण कई बार समझ में नहीं आते है क्युकी एसे ही लक्ष्ण और बहुत से पार्ट के खराब होने पर दिखाई देते है इसलिए ध्यान से चेक करे अगर आपको पीसीवी वाल्व से जुडी समस्या है तो आप कमेंट करे जिसे हम आपकी मदत कर सके

related toipc

थर्मोस्टेट वाल्व क्या है और इसको निकालने के नुकसान

जानिए कुछ सवालो के जवाब

Q . कार का पीसीवी वाल्व कितने समय के बाद साफ़ करवाना चाहिए?

ans . हर सर्विस पर आपको पीसीवी वाल्व को साफ़ करवाना चाहिए |

Q . क्या पीसीवी वाल्व खराब होने से कार में जादा समस्या उत्पन होने लगती है ?

ans . एसा नहीं है हाँ पीसीवी वाल्व खराब होने से आपको कुछ लक्ष्ण देखने को मिल सकते है |

Categorized in: