Table of Contents

कार के इंजन में बहुत से पार्ट लगे होते है जो अलग अलग भूमिका निभाते है उन्ही पार्ट में से आज हम एक पार्ट intake manifold के बारे में जानेगे symptoms of bad intake manifold क्या है

मतलब जब आपकी कार का intake manifold खराब हो जाता है या उसमे डस्ट जमा हो जाती है तो आपको अपनी कार में क्या लक्ष्ण दिखाई देते है जिसे आपको पता चल जाता है intake manifold समस्या है

उसे पहले हम आपको intake manifold के बारे में थोड़ी जानकारी देंगे intake manifold कार के इंजन में लगा होता है और यह कुछ कार में प्लास्टिक का होता है और कुछ कार में एलम्युनियम का होता है

और यह कुछ कार में इंजन के आगे लगा होता है और कुछ कार में इंजन के पीछे लगा होता है intake manifold का अर्थ है कई मार्ग मतलब बहुत से मोड़ और intake manifold के मार्ग सिलिंडर की संख्या पर निर्भर करते है

मतलब जितने सिलिंडर का इंजन होगा intake manifold में उतने ही अलग अलग मार्ग होंगे हर एक पिस्टन के लिए एक मार्ग intake manifold के यह सभी मार्ग सभी सिलिंडर के इनलेट वाल्व से जुड़े होते है

intake manifold में एक और शक्सन होता है जो सीधा डीजल इंजन में एयर फ़िल्टर से जुड़ा होता है हवा एयर फ़िल्टर में जाती है वहा से हवा साफ़ होकर intake manifold में जाती है

intake manifold उस साफ़ हवा को इनलेट वाल्व की मदत से सभी सिलिंडर में बराबर मात्रा में भेज देता है जिसे इंजन कार्य करता है और स्टार्ट रहता है

symptoms of bad intake manifold

यह तो आपको पता चल गया की intake manifold हवा और फ्यूल के मिश्रण को सिलिंडर में भेजता है परन्तु धीरे धीरे इसमें डस्ट भी जमा होती है जिसके कारण intake manifold में समस्या उत्पन होती है जिसके कारण आपको अलग अलग लक्ष्ण देखने को मिल जाते है जो इस प्रकार है

(1) . माइलेज कम हो जाती है

intake manifold में डस्ट होने के कारण या उसमे समस्या आने के कारण सबसे पहला लक्ष्ण जो आपको देखने को मिलेगा वह है माइलेज का कम हो जाना एयर और फ्यूल का मिश्रण intake manifold के द्वारा ही सिलिंडर में जाता है पर जब intake manifold में डस्ट जमा हो जाती है तो सिलिंडर में misfire जैसी समस्या होती है जिसके कारण माइलेज कम हो जाती है

(2) . white और black smoke की समस्या उत्पन हो जाती है

intake manifold के साथ egr valve जुड़ा होता है जो मुख्या रूप से pickup और गैस के लिए लगा होता है और egr वाल्व का पाइप intake manifold के अंदर होता है जब intake manifold में डस्ट जमा जो जाती है तो egr वाल्व का पाइप चोक हो जाता है जिसके कारण white और black smoke की समस्या उत्पन होती है

(3) . pickup down हो जाती है

intake manifold में समस्या आने के बाद एक लक्ष्ण और आपको देखने को मिल जाएगा pickup डाउन यह समस्या भी intake manifold में डस्ट होने के कारण उत्पन होती है जब egr वाल्व का पाइप डस्ट से भर जाता है तो pickup की समस्या उत्पन हो जाती है

(4) . misfire की समस्या हो जाती है

चोथा लक्ष्ण जो आपको देखने को मिलेगा वह है misfire intake manifold एयर और फ्यूल के मिश्रण को सिलिंडर में भेजना परन्तु जब intake manifold में डस्ट जमा हो जाती है तो एयर और फ्यूल के मिश्रण के साथ डस्ट जाती है जिसे फ्यूल सही से नहीं जलता है जिसे misfire की समस्या होती है

(5) . check engine light on हो जाती है

जब भी अपकी कार के intake manifold में समस्या होती है या बहुत ज्यादा चोक हो जाता है तो साथ में egr वाल्व भी चोक हो जाता है और egr वाल्व में एक सेंसर लगा होता है जो ecm को signal भेजता है

पर जब intake manifold में डस्ट जमा हो जाती है तो egr वाल्व चोक हो जाता है तो signal आगे नहीं जाते है जिसके कारण डैशबोर्ड में check engine light on हो जाती है

(6) . coolant लिक होने लगता है

intake manifold जब टूट जाता है या उसमे लगे egr वाल्व का पाइप कट जाता है तो coolant लिक होने लगता है और वह coolant धीरे धीरे निकलता रहता है जिसे इंजन गर्म होने की समस्या भी उत्पन हो जाती है

(7) . इंजन overheat होने लगता है

intake manifold में समस्या के कारण इंजन overheat होने की समस्या हो जाती है क्युकी पाइप से coolant लिक होने लगता है जिसे इंजन और बोतल का सारा coolant निकल जाता है और इंजन गर्म हो जाता है

intake manifold को कैसे सही कर सकते है

intake manifold में समस्या होने के बाद आपको लक्षणों के बारे में तो पता चल गया होगा अब बात करते है की आप कैसे इस समस्या को ठीक कर सकते है इसके लिए हम आपको कुछ कार्य बताएगे जो आपको करने है

(1) . egr वाल्व को साफ़ करवाए

अगर आपको लगता है की आपकी कार की pickup कम हो गई है और black या white smoke की समस्या है तो आपको egr वाल्व को साफ़ करवाना चाहिए उसके लिए आप पहले egr वाल्व के पाइप को चेक कर ले उसम डस्ट है या नहीं अगर है तो पुरे egr वाल्व को साफ़ करवाए

(2) . intake manifold को साफ़ करवाए

egr वाल्व जब भी आप साफ़ करवाए तो ध्यान रहे की आपको साथ में पूरा intake manifold साफ़ करवाना है क्युकी जितना कचरा egr वाल्व में होता है उतना ही कचरा intake manifold में जमा होता है इसलिए पुरे intake manifold को खोले और साफ़ करे उसके बाद लगाए

(3) . intake manifold की पैकिंग को बदलवाए

intake manifold को लगाने से पहले आपको उसे अछे से साफ़ करना है और उसकी पैकिंग को बदलवाना है क्युकी कई बार पैकिंग फट जाती है जिसके कारण intake manifold लिक होता है और pickup low और misfire जैसी समस्या होती है इसलिए पैकिंग को अछे से बांड लगाकर लगाए

(4) . coolant पाइप को चेक करवाए

egr वाल्व के साथ coolant system जुड़ा होता है इसलिए ध्यान रहे अगर coolant का पाइप कही से फटा है या फटने वाला है तो उस पाइप को बदलवा दे इसे इंजन गर्म होने की समस्या नहीं होगी

(5) . एयर फ़िल्टर को बदलवाए

जैसा की हमने बताया है की intake manifold में हवा एयर फ़िल्टर से होकर जाती है इसलिए अगर intake manifold में डस्ट है और उसे आप साफ़ करवा रहे है तो उस समय में आपको एयर फ़िल्टर को भी बदलवा देना चाहिए इसे आपको समस्या नहीं होगी

(6) . थ्रोटल बॉडी को साफ़ करवाए

अगर आपके पास पेट्रोल कार है और उसमे intake manifold की समस्या है तो आपको पुरे intake manifold को साफ़ करवाना है उसके साथ ही थ्रोटल बॉडी को साफ़ करवाए उसे आपको और ज्यादा फायदा होगा और ध्यान रहे प्लग को साफ़ करके उसकी सेटिंग जरुर करवाए

अगर आप यह सभी कार्य अपनी कार में करवाते है तो आपकी कार अछि माइलेज देगी और pickup भी बहुत अछि हो जाएगी साथ ही smoke की समस्या नहीं होगी

intake manifold से जुडी कुछ ध्यान देने वाली बाते

intake manifold से जुडी कुछ बाते जिसके बारे में आपको निचे देखने को मिल जाएगा जो इस प्रकार है

(1) . intake manifold को हम इनलेट manifold भी कहाँ जाता है इसलिए अगर आपसे कोई पूछे इनलेट manifold क्या है तो वह आपसे intake manifold की ही बात कर रहा है

(2) . intake manifold मुख्या प्लास्टिक , कास्ट आयरन , एलम्युनियम एलाय के बने होते है

(3) . intake manifold और इंजन के बीच में gaskit लगा होता है जिसका प्रयोग आपने जरुर करना है इसके बिना intake manifold लिक होने लगता है

(4) . intake manifold को बिलकुल साफ होना चाहिए ताकि अगर हवा इसमें से गुजरे तो वह कही भी न रुक सके समय अनुसार intake manifold को साफ़ करवाए

निष्कर्ष

आशा करते है की आपको symptoms of bad intake manifold के बारे में पता चल गया होगा और इसे जुडी कुछ बाते भी पता चल गई होगी यह इंजन का बहुत महत्वपूर्ण हिसा है इसलिए इसे समय अनुसार साफ़ करवाना बहुत जरुरी होता है अगर आपको intake manifold से जुडी कोई भी समस्या है तो आप comment करे हम आपकी मदत करेगे

related topic

flywheel क्या है | symptoms of bad flywheel in hindi

कार इंजन माउंट क्या है | Suzuki Swift engine mount problem

जानिए कुछ सवालों के जवाब

Q . intake manifold किस धातु का बना होता है ?

ans . intake manifold कास्ट आयरन , प्लास्टिक , एलम्युनियम का बना होता है |

Q . कितने किलोमीटर के बाद intake manifold को साफ करवाना चाहिए ?

ans . intake manifold को आप 80.000 से लेकर 10,00,00 किलोमीटर पर साफ़ करवाए |

Q . क्या intake manifold को साफ़ करवाने के लिए Decarbonizing का प्रयोग कर सकते है ?

ans . नहीं सबसे पहले आपको किसी मकेनिक से intake manifold को साफ़ करवाना होगा उसके बाद आप Decarbonizing करवा सकते है |

Q . intake manifold को साफ़ करवाने में किना खर्चा आता है ?

ans . intake manifold को साफ़ करवाने में आपका 1500 से लेकर 2000 तक का खर्चा आ सकता है |

Categorized in: