50000 का लोन कैसे मिलता है आये जानते है आप ये लोन कैसे प्राप्त कर सकते है मेरा नाम शराफत हुसैन है और मैं फाइनेंस कम्पनी मैं काम करता हु वो सारी बाते आपके साथ शयेर करूंगा जो लोन लेने के लिए जरुरी होता है
आप लोन दो तरीके से 50000 का लोन ले सकते है एक ग्रुप लोन जो महिलाओ को ग्रुप मैं मिलता है है दूसरा पर्सनल लोन जो महिला और पुरुष दोनों को मिलता है
50000 का लोन कैसे मिलता है क्या कंडीशन होती है
हम ग्रुप लोन और पर्सनल लोन दोनों की कंडीशन जानेगे
ग्रुप लोन
ये लोन महिलाओ को ग्रुप मैं मिलता है आपको कम्पनी के पालिसी के हिसाब से मिलाओ को जमा कर के उन सब को लोन के लिए आवेदन कर सकते है
ये लोन लेने के लिए आपकी फैमली इनकम 25000 से ज्यदा नही होनी चाहिए और 25000 का 45% निकालकर 11250 रूपये बनता है आपका जो भी लोन चलता है husband और वाइफ का मिलाकर 11250 से ज्यदा EMI नही होनी चाहिए
आप लोन के लिए आवेदन करते है जो इनकम लिखवाते है उसी के अनुसार आपकी EMI कैलकुलेट होगी मान लिया आप ने 20000 लिखवाया है तो उसका 45% लेना है मतलब 9000 से ज्यदा आपकी और आपके वाइफ का महीने की EMI 9000 से ज्यदा नही होनी चाहिए
ये लोन 21 से 57 साल के महिलाओ को मिलता है
CB रिपोर्ट मैं क्या क्या चेक किया जाता है
आप जब भी लोन लेते है तो आपका CB रिपोर्ट कम्पनी के पास आता है वो आपका CB रिपोर्ट को चेक करते है
उसमे सबसे पहले आप का कितनी कम्पनी और बैंक से लोन चल रहा है आप का क़िस्त किस किस महीने लेट जमा किया है आपका ओवर DUE तो नही है आपका EMI CB के अनुसार कितना है ये सब कुछ चेक किया जाता है
इसमें कौन कौन से डॉक्यूमेंट को लगाया जाता है
अगर आप ग्रुप लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो कस्टमर का वोटर ID कार्ड मैं नाम होना चाहिए ये ऑनलाइन चेक होता है वोटर कार्ड होना जरुरी ही कस्टमर का और उसके साथ आप दूसरी ID आधार कार्ड लगा सकते है अगर आधार कार्ड नही है तो राशन कार्ड दे सकते है
नॉमिनी का आप वोटर कार्ड दे सकते है अगर वोटर कार्ड नही है तो आप आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड दे सकते है
और एक बैंक पासबुक उसके आपका बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड साफ़ साफ़ लिखा होना चाहिए
ये कुछ कंडीशन है जिसको आप पूरा करते है तो आपको ग्रुप लोन मिल जायेगा
ये सिर्फ फाइनेंस कम्पनी का कंडीशन है बैंक मैं ये कंडीशन कुछ और होते है आपको पता करना होगा उनका क्या सिस्टम है
वैसे तो बैंक मैं आपका सिर्फ सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन मिल जायेगा
50000 का लोन कैसे मिलता है पर्सनल लोन
अगर आपको पर्सनल लोन लेना है तो आपको इन बातो का ध्यान रखना होगा
आपको सैलरी पर लोन मिल जायेगा आपकी सैलरी कम से कम 15000 से ज्यदा होनी चाहिए
अगर आपकी कोई दूकान है तो वो तीन साल पुराना होना चाहिए और उसकी स्टॉक का पूरा ब्यौरा होना चाहिए
आप अपने पशु के उपर भी 50000 तक का लोन ले सकते है
इसमें आप सैलरी के उपर लेना चाहते है तो आपके कम से कम 3 तीन महीने की सैलरी बैंक से वेरीफाई करेगे और ज्यदा से ज्यदा 6 महीने की
नोट – अगर आपको लोन लेना है तो 2 ही बाते ध्यान दे ज्यदा लोन ना ले और अपने cb स्कोर को अच्छा रखे आपको कही से भी लोन मिल जायेगा
फीडबैक – आपको जानकारी कैसे लगी है आप हमे कमेंट कर के बता सकते है अगर कोई गलती आपको लगती है तो आप हमे बता सकते है हम उसे वेरीफाई कर के चेंज कर देगे