आप 10000 में कौन सा बिजनेस करें आप अगर सोच रहे है 10000 रूपये मैं बिज़नेस करने की तो आप कर सकते है किन्तु कौन सा बिज़नेस करे यही सोच रहे हो किन्तु सोचने से तो बिज़नेस नही चलता है इसके लिए आपको मैदान मैं उतरना होगा
अगर आपको 10000 रूपये मैं बिज़नेस करना है तो इसके लिए आपको अपने अंदर की शर्म को मारना होगा अगर आप पढ़े लिखे है तब क्युकी मैं कुछ ऐसे काम बताऊंगा इसमें आपको करने मैं शर्म आ सकती है अगर आप एक पढ़े लिखे इंसान है तो पर लोग क्या कहेगे ये सोचना नही होगा अपना काम शुरू करना होगा
बिज़नेस टिप्स
- काम हमेशा सच्चे मन से करो
- घबराये नही कस्टमर से कॉंफिडेंट से बात करो लगना नही चाहिए की आप नये हो क्युकी अच्छे से बात करने से ही आपका 50% काम हो जाता है
- काम करने का समय फिक्स करे
- नगेटीव बातो से दुरी बना कर रखे
- हमेशा कुछ ना कुछ नया करने की सोचे
- कस्टमर का सम्मान करे
- ज्यदा उधार नही करे हमेशा उधार या कर्जा करने से बचे
सीक्रेट टिप्स -कभी आप ने सोचा है जब कोई कम्पनी किसी को लोन देती है अगर वो पैसा नही देता फिर भी कम्पनी लोन देना बद नही करती है ऐसा इसलिए अगर उसने ऐसा किया तो उसका बिज़नेस बद हो जायेगा इस बात से हमे पता चलता है की काम को कभी रोको नही निरतर करते जाओ
उसी सच्चे भाव से अपनी काम करने की पालिसी बना कर काम करो और उसे ही फॉलो करो क्युकी सभी कस्टमर एक जैसे नही होते है जैसे आप कोई फल खरदारी करते है उसमे कोई फल खराब भी निकल जाता है और उसे निकाल देते है तो हमे भी बेकार कस्टमर से डीलिंग को बद कर देना चाहिए और अपने काम पर फोकस करना चाहिए
दूध बेचने का काम
आप 10000 हज़ार मैं दूध बेचने का काम कर सकते है आप ये काम शरू मैं साईकिल पर कर सकते है जिससे आप का पेट्रोल का खर्च कम हो जाता है और सबसे बड़ी बात है साईकिल चलाने से हमारे वातावरण सही रहता है और आप की सेहत भी अच्छी होगी जिससे आप हेल्थ स्ट्रोंग होगा
अगर आपके पास 10000 रूपये मैं काम करना चाहते है तो साईकिल पर ही दूध बेच सकते है इसके लिए आपको साईकिल मैं दूध रखने के कुछ चेंज करना होगा बिज़नेस का रूल होता है पहले छोटे स्तर से करना ही सही होता है ना की आप सीधे ग्रेजुएट करना
आप अगर किसी बिज़नेस को छोटे स्तर से शुरू करते है वो लम्बे समय तक चलता है और काफी कामयाब होता है तो आपको समझ आ गया होगा की दूध का बिज़नेस कैसे करना है
ये भी पढ़े –आज के टाइम मैं इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
साईकिल की टिक करने की दुकान
– हलाकि ये बिज़नेस खत्म होते दिख रहा है पर साईकिल का अंत कभी नही होगा क्युकी साईकिल ही एक ऐसी वस्तु है जिसे इंसान कही जा सकता है वो भी फ्री मैं हमने देखा है की लोगो का अब साईकिल के प्रति क्रेज बड़ा है और लोग साईकिल चला रहे है
कहते है जहा से शुरू किया है उसको हमेशा याद रखना चाहिए साईकिल आपके जीवन मैं कितना जरुरी है मैं आपको ये बताने की कोशिश कर रहा हु क्युकी अगर हम हर रोज साईकिल चलाते है तो हमारे आसपास का वातारवण साफ़ होता है और हम बीमारियों से दूर रहते है
खैर मैं अपने टोपिक पर आता हु की आप एक साईकिल रिपेयर की दुकान 10000 रूपये मैं आराम से कर सकते है
चाय की दुकान
हमारे देश मैं चाय लोगो का दिल है और चाय पीना डेली रोटिन का काम है अगर आप बिज़नेस कर रहे है कस्टमर के लिए बिज़नेस करो गलती ये होती है की लोग खुद के लिए बिज़नेस करने लगते है हमेशा कस्टमर को फील करवाओ की वो जहा पर चाय पी रहे है वहा के अलावा कही और नही मिल सकता है
हां जब कस्टमर ये फील करेगे तो लोगो का करोड़ो रूपये का चाय का बिज़नेस और आपका 10000 हज़ार रूपये का बिज़नेस उससे बेहतर होगा क्युकी आप अपने लिए नही कस्टमर के लिए काम करते है क्युकी हम भी अपने रीडर के लिए नही लिखते है अपने दोस्त के लिए लिखते है लोगो को अच्छी और सही जानकारी के लिए
- गांव में बिजनेस करने का तरीका कौन कौन से है | business ideas hindi
- आज के टाइम मैं इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है
बच्चो को शिक्षा देकर
अगर आप ऐसी जगह रहते है जहा स्कूल नही है और गरीब बच्चे आपके आस पास रहते है जिन्हें पढना चाहिए तो आप 10000 रूपये मैं बच्चो को पढ़ाने का काम शुरू कर सकते है आप उन से थोड़े पैसे ले सकते है जिससे आपका भी काम चलता रहे आप धीरे धीरे एक NGO बना सकते है
और उन बच्चो के लिए डोनेशन जमा कर सकते है जिससे आप उनके लिए कुछ कर सकते है आपकी भी एक संस्था बन जायेगे जिससे आपको भी खुशी मिलेगी
बाइक रिपेयर की दुकान
जैसे जैसे वक़्त गुजर रहा है और ये काम भी चेंज होता जा रहा है ज्यदा technology का इस्तेमाल होने लगा पर आप घबराए नही ये काम बद नही होने वाला है बस आपको इन technology का इस्तेमाल करना आना चाहिए वैसे हम ऑटोमोबाइल मैं एक्सपर्ट है आपको इनकी जानकरी मिलती रहेगी
आप ये काम शुरू कर सकते है 10000 रूपये मैं हो जायेगा
कपड़े बेचने का काम
आप 10000 रूपये मैं कपड़े बेचने का काम शुरू कर सकते है इसके लिए आपको दुकान की जरूरत नही है आपको बाज़ार मैं कही अच्छी जगह देख लेनी है और वही पर मंजा या किसी भी समान पर रख कर आप किसी भी सस्ते कपड़े को आसानी से बेच सकते हो आप इसे 10000 से शुरू कर सकते हो
मीशो ऑनलाइन शोपिंग के जरिये
मीशो एक शोपिंग एप्लीकेशन है जिससे आप ऑनलाइन शोपिंग और उनके प्रोडक्ट को दोबारा RESALE कर सकते है और जब आप उसे किसी को बेचोगे तो आप उस प्रोडक्ट पर कमीशन के जरिये पैसा कमा सकते हो आपको मिशो से पैसे कैसे कमाने है और इसमें कैसे काम किया जाता है बस आपको इसे इनस्टॉल करना है और अकाउंट को बना लेना है
आप किसी भी प्रोडक्ट की डिटेल की कॉपी करनी है उसको कही भी SALE करना है चाहे WHATSAPP बिज़नेस के द्वारा हो या फेसबुक के द्वारा या किसी भी प्लेटफार्म पर आप उसे बेच सकते हो और कमीशन EARN कर सकते हो मीशो आपके नाम से ही कस्टमर को प्रोडक्ट को डिलीवरी करता है
इसमें तो आपका जीरो इन्वेस्टमेंट होता है
मसाले पीसने का काम
बहुत सारे ऐसे लोग है जो साबुत मसाले को पिसवाकर ही अपनी सब्जी मैं डालते है आप मसाले पिसने का काम शुरू कर सकते है वैसे हम भी साबुत मसाले को पिसवाकर ही खाते है ये सेहत के लिए अच्छा होता है आप थोडा थोडा सभी मसाले को खरीद कर एक मिक्सर GRANDER को रखना होगा
और जो मसाले कस्टमर पीसकर मागे वो उसको पीसकर देना होगा ये काम आप 10000 रूपये से शरू कर सकते हो
ऑनलाइन काम
आज कल ऑनलाइन बहुत सारे काम है जैसे YouTube डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग्गिंग आप उन सब को TRY कर सकते हो पर ऑनलाइन काम मैं आपको सफलता मिलने मैं टाइम लगता है जिसमे आपको कोई खर्च नही आयेगा
छोटे बच्चो को सम्भालने का काम
अगर आपको छोटे बच्चे सम्भालने अच्छे लगते है तो आप छोटे बच्चो को सम्भालने का काम कर सकते है जिन लोगो के पास अपने बच्चे सम्भालने का टाइम नही होता है वो इन सेण्टर को खोजते है तो आप छोटे बच्चे सम्भालने का काम कर सकते है
पार्किंग का काम
पार्किंग का काम भी बहुत अच्छा है आप शहर मैं कही पर ऐसी जगह किराये पर ले सकते हो जिसके पास बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन या शोपिंग माल हो आप वहा पर पार्किंग की जगह उपलब्ध करवा कर पैसा कमा सकते हो
ब्लॉग्गिंग का काम
ब्लोगिंग एक इन्टरनेट पर लिखने का काम है इसमें आपको जो ज्ञान आपके पास है वो लोगो के साथ शेयर किया जा सकता है आप खुद से लिखना होता है आप को जिस टॉपिक का ज्यदा ज्ञान होता है उसके बारे मैं लिख सकते है ये काम आपको एकदम पैसा कमा कर नही देगा आपको काफी लम्बा सफर तय करना होता है अगर आप अच्छा लिखते है तो आप धीरे धीरे पैसे कमाने स्टार्ट कर सकते है 10000 की इन्वेस्टमेंट से आप ये काम कर सकते है
csc सेण्टर के द्वारा
आप एक csc सेण्टर खोल सकते है और अपने गाव मैं सरकारी योजना का लाभ दे सकते है इसके लिए आपको पास एक सिस्टम और प्रिटर होना चाहिय शुरू मैं आप कोई पुराना लैपटॉप या डेस्कटॉप से काम चला सकते है स्टारिंग मैं आपको कम से कम खर्च पर काम करना चाहिए
ऐसे बहुत सारे काम है जिन्हें आप 10000 के अमाउंट से बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है
पानी कैपर का बिज़नेस
आप अपने शहर के ऑफिस दफ्तर या दुकानों पर पानी के कैपर सप्लाई करने का काम कर सकते है हां इसमें थोडा खर्चा आयेगा आपको बर्फ या ठंडा पानी बनाने के लिए मशीन और बहुत सारी जगह की जरूरत होगी
क्या दिक्कत आ सकती है इस बिज़नेस मैं
ये बिज़नेस गर्मी मैं ज्यदा चलेगा क्युकी कुल्फी वाले और अन्य छोटे छोटे व्यपारी या कोई भी कस्टमर आप से बर्फ ले कर जायेगा बल्कि सर्दी मैं ऐसा नही होगा
कैपर सप्लाई करने के लिए आपको एक छोटा टेम्पू रखना होगा और ज्यदा से ज्यदा सप्लाई चैन को बनाना होगा आपको शुरू मैं जहा से हो सके अपने खर्च को कम ही रखना है ज्यदातर काम आप खुद करे तो सही होगा
आटा चक्की या चुरा खुटने का काम
गाव देहात मैं ये काम बहुत अच्छा चलता है जैसे चावल का चुरा बनाते है जिसे हम पोहा कहते है वो खुटने का काम कर सकते है और इसके साथ आप आटा चक्की का काम कर सकते है आप गाव गाव घूम कर भी कर सकते है या एक जगह चक्की लगाकर कर कर सकते है